Tuesday, 5 December 2017

जिपमर की परीक्षा तीन जून को

एमबीबीएस की जिपमर में 200 सीट, प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी

 देहरादून: अगर आपकी डॉक्टर बनने की ख्वाहिश है और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं तो यह खबर आपके लिए है। नीट व एम्स से इतर भी एमबीबीएस में दाखिले की राह खुली है। जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर) में एमबीबीएस की 200 सीटों के लिए भी आप भाग्य आजमा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।1राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) के जरिये देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले होने हैं। अभ्यर्थियों के पास एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस व बीएचएमएस जैसे तमाम कोर्स में दाखिले के लिए नीट का ही विकल्प होगा। 1अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स अपनी अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। इसके अलावा यदि आपको एक मौका और मिल जाए तो यह किसी लॉटरी से कम नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment