Monday, 29 September 2014

Saturday, 27 September 2014

उत्तराखंड में बीएड प्रशिक्षितों की बल्ले-बल्ले

टीईटी पास बीएड प्रशिक्षितों के लिए खुशखबरी। प्राइमरी शिक्षकों के रूप में उनकी भर्ती का रास्ता 31 मार्च, 2016 तक खुल गया है। इस संबंध में राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार व एनसीटीई ने मुहर लगा दी है। इससे राज्य सरकार को भी खासी राहत मिली है।

Friday, 26 September 2014

उत्तराखंड में एलटी और प्रवक्ताओं के खाली पदों पर अब पार्टटाइम शिक्षकों की नियुक्ति होगी

उत्तराखंड में एलटी और प्रवक्ताओं के साढ़े आठ हजार खाली पदों पर अब पार्टटाइम शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
इसके लिए स्कूलों को चिह्नित किया जा रहा है। खास बात यह है कि संबंधित ब्लॉक के बेरोजगार युवा को ही इन पदों पर रखा जाएगा।

Tuesday, 23 September 2014

6000 in various positions in railway jobs भारतीय रेलवे में 6000 पदों पर भर्ती ......अंतिम तिथि 19 अक्टूबर,


भारतीय रेलवे ने विभिन्न रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है।इन पदों में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के 1798 पद, चीफ मैटेरियल सुपरिटेंडेंट के 52 पद, जूनियर इंजीनियर के 3967 पद, डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट के 105 पद व केमिकल असिस्टेंट के 179 पद शामिल हैं।

उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति

सरकार की ओर दिए गए वरिष्ठता (विज्ञापन की शर्तों) के आधार पर ही सहायक अध्यापकों की नियुक्ति होगी। सोमवार को हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सरकार को नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की इजाजत दे दी। इससे पहले हाईकोर्ट की एकल पीठ ने भर्ती प्रक्रिया को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए इस पर रोक लगा दी थी।

Monday, 22 September 2014

Recruitment of Medical Officer in Uttarakhand उत्तराखंड ने मेडिकल ऑफिसर की भर्ती ..

उत्तराखंड ने मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों को भरने के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। पदों की कुल संख्या 747 है।

Thursday, 18 September 2014

recruitment-in-uttar-pradesh-civil-court-for-2341-post UP की निचली अदालतों में 2341 पदों की वैकेंसी अंतिम तारीख 30 सितंबर 2014

उत्तर प्रदेश की सिविल अदालतों में 2341 से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकली है. ये सारे पद 'सी' कैटेगरी के हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2014 है.

राजस्व निरीक्षक (रेवेन्यू ऑफिसर) 600 पदों पर भर्ती

लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश, राजस्व निरीक्षक (रेवेन्यू ऑफिसर) के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। पदों की कुल संख्या 617 है। इन पदों की शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री रखी गई है।

recruitment-in-railwayरेलवे में सीधी भर्ती, 10वीं पास पाएं नौकरी 11 अक्टूबर, 2014

उत्तर सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास तकनीशियनों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। फीटर के पद को भरने के लिए स्काउट एंड गाइड कोटा के तहत आईटीआई डिप्लोमा धारक उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं। कुल विज्ञापित पदों में 13 पद अनारक्षित हैं। छह पद ओबीसी के लिए, चार पद एससी के लिए, 2 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं।

Tuesday, 16 September 2014

/teacher-jobs-in-govt-school-hindi 1100 पद: 12वीं पास बनें सरकारी टीचर

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (HSSPP) ने सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर नियुक्ति हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। पदों की कुल संख्या 1193 निर्धारित की गई है।


recruitment-of-head-constables-in-itbp.ITBP में 10वीं/12वीं पास की बंपर भर्ती

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में समूह 'सी' (गैर-मंत्रालयी) के तहत हेड कांस्टेबल (टेलीकम्यूनीकेशन) के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इस पद के लिए कुल 229 रिक्तियां जारी की गई हैं। विज्ञापित पदों में 116 पद अनारक्षित हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के तहत 5200-20200 रुपये तथा ग्रेड पे 2400 रुपये दिया जाएगा।

Friday, 12 September 2014

Uttarakhand High Court Clerk Stenographer latest Vacancy 270 Posts last ,10 October 2014

  उत्तराखंड हाई कोर्ट में  रिक्त  270 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में क्लर्क177 , स्टेनोग्राफर 93 , के पद शामिल हैं।

Thursday, 11 September 2014

उत्तराखंड में PCS अधिकारी बनने का मौका,आवेदकों की उम्र सीमा 21 से 42 वर्ष

लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड ने विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों को भरने के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। पदों की कुल संख्या 237 है।
न पदों में डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, कृषि सेवा श्रेणी-2, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक गन्ना आयुक्त, जन संपर्क अधिकारी, परिवहन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, वित्त अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, सहायक निदेशक, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, परिवीक्षा अधिकारी व अन्य पद शामिल हैं।

एसबीआई में नौकरी का सुनहरा मौका

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर रैंक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों में चीफ मैनेजर (इकोनॉमिस्ट), मैनेजर, डेप्यूटी मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर (रिस्क एनालिस्ट) व मेडिकल ऑफिसर के पद शामिल हैं।

सरकारी नौकरी: विजया बैंक में भर्ती अधिकतम आयु सीमा पदानुसार 45 वर्ष

विजया बैंक ने एमएमजी स्केल-II के तहत प्रोबेशनरी मैनेजर (सुरक्षा अधिकारी) के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। शैक्षिक तौर पर इस पद आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विधा में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।

Wednesday, 10 September 2014

उत्तराखंड पुलिस विभाग में सैंकड़ों पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 1 अक्टूबर, 2014

उत्तराखंड पुलिस में विभिन्न श्रेणियों में रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। विज्ञापित पदों में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के 257 पद, उप निरीक्षक अभिसूचना के 39 पद और प्लाटून कमांडर पी.ए.सी. के 43 पद शामिल हैं।

Thursday, 4 September 2014

, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग,में अधिकारियों की भर्ती, आवेदन भरने की अन्तिम तिथि -24 सितम्बर 2014

, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग,  हरिद्वार में अधिकारियों की भर्ती - (डिप्टी कलेक्टर) ,
पुलिस उपाधीक्षक  ,जिला समाज कल्याण अधिकारी,सहायक गन्ना आयुक्त , प्रचार अधिकारी/जन सम्पर्क
अधिकारी (गन्ना चीनी विभाग) ,सहायक सम्भागीय परिवहन ,,कार्य अधिकारी, जिला पंचायत ,खण्ड विकास अधिकारी ,वित्त अधिकारी ,सहायक श्रम आयुक्त  ,सहायक निदेशक  ,जिला पर्यटन विकास अधिकारी
प्रचार अधिकारी/जनसम्पर्क ,अधिकारी (संस्कृति पर्यटन एवं ,खेलकूद विभाग) ,जिला बचत अधिकारी 
(वित्त विभाग) ,उप निबन्धक  ,(वित्त विभाग) ,सूचना अधिकारी/जिला सूचना ,अधिकारी (सूचना विभाग)
परिवहन कर अधिकारी-1 ,(परिवहन विभाग) ,जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय
रक्षक दल अधिकारी