न्यायालय के आदेश पर विद्यालयी शिक्षा परिषद ने अध्यापक पात्रता परीक्षा
(टीईटी) प्रथम में आवेदन के लिए पुन: मौका दे दिया है,
हल्द्वानी।
न्यायालय के आदेश पर विद्यालयी शिक्षा परिषद ने अध्यापक पात्रता परीक्षा
(टीईटी) प्रथम में आवेदन के लिए पुन: मौका दे दिया है, जबकि टीईटी द्वितीय
के लिए फॉर्म भरने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा।
बोर्ड
सचिव डा. डीके मथेला ने बताया कि टीईटी प्रथम के आवेदन फॉर्म सभी जिलों
के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालयों को भेजे जा रहे हैं। वहीं से इनकी
बिक्री होगी। बिक्री की अवधि 25 सितंबर से चार अक्तूबर तक होगी। भरे फॉर्म 8
अक्तूबर तक बोर्ड मुख्यालय पहुंच जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि बीए में
45 प्रतिशत से कम प्राप्तांक वाले अभ्यर्थी भी टीईटी प्रथम के लिए फॉर्म भर
सकते हैं, जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा फॉर्म भरने
की जरूरत नहीं है।
पहले सिर्फ टीईटी
द्वितीय का फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी भी इसे भर सकते हैं, लेकिन टीईटी
द्वितीय के लिए फॉर्म भरने का दूसरा मौका इस बार नहीं मिलेगा। इस बार टीईटी
के फॉर्म डाकघर में नहीं मिलेंगे।
•इस बार टीईटी के फार्म डाकघर में नहीं मिलेंगे
No comments:
Post a Comment