दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े कुल 2255 पदों को भरने के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा बोर्ड (डीएसएसएसबी) के माध्यम से विज्ञप्ति जारी की गयी है।
इन पदों में पटवारी, लोअर डिविजन क्लर्क, मोटर वाहन निरीक्षक, डीएएसएस ग्रेड-2, हेड कांस्टेबल, खाद्य सुरक्षा निरीक्षक, प्रशासकीय अधिकारी, विधि अधिकारी, सहायक विधि अधिकारी, सहायक निदेशक, मैनेजर, एक्जीक्यूटिव तथा जूनियर इंजीनियर श्रेणी के पद शामिल हैं। ये पद दिल्ली म्यूनिसीपल कार्पोरेशन, नई दिल्ली म्यूनिसीपल कार्पोरेशन, नई दिल्ली म्यूनिसीपल काउंसिल एवं दिल्ली सरकार के स्वायत्त निकाय में भरे जाने हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की शुरुआत 19 सितंबर 2013 से होगी जबकि आवेदन भरने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2013 निर्धारित की गई है तथा एसबीआई चालान जमा करने की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर 2013 है। अधिकांश पदों के लिए आयु सीमा 22 से 27 वर्ष है जबकि कुछ पदों के लिए आयु सीमा 30 वर्ष व 50 वर्ष तक भी है। योग्यता, वेतनमान तथा फीस संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए डीएसएसएसबी की वेबसाइट www.dsssb.delhigovt.nic.in पर जायें तथा ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए dsssbonline.nic.in पर जायें।
इन पदों में पटवारी, लोअर डिविजन क्लर्क, मोटर वाहन निरीक्षक, डीएएसएस ग्रेड-2, हेड कांस्टेबल, खाद्य सुरक्षा निरीक्षक, प्रशासकीय अधिकारी, विधि अधिकारी, सहायक विधि अधिकारी, सहायक निदेशक, मैनेजर, एक्जीक्यूटिव तथा जूनियर इंजीनियर श्रेणी के पद शामिल हैं। ये पद दिल्ली म्यूनिसीपल कार्पोरेशन, नई दिल्ली म्यूनिसीपल कार्पोरेशन, नई दिल्ली म्यूनिसीपल काउंसिल एवं दिल्ली सरकार के स्वायत्त निकाय में भरे जाने हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की शुरुआत 19 सितंबर 2013 से होगी जबकि आवेदन भरने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2013 निर्धारित की गई है तथा एसबीआई चालान जमा करने की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर 2013 है। अधिकांश पदों के लिए आयु सीमा 22 से 27 वर्ष है जबकि कुछ पदों के लिए आयु सीमा 30 वर्ष व 50 वर्ष तक भी है। योग्यता, वेतनमान तथा फीस संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए डीएसएसएसबी की वेबसाइट www.dsssb.delhigovt.nic.in पर जायें तथा ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए dsssbonline.nic.in पर जायें।
Is there in Delhi Government new announcement for 2016 ?
ReplyDelete