एक दिन में दो परीक्षा होने से समूह ग की परीक्षा स्थगित
: समूह ग सम्मिलित भर्ती परीक्षा के ग्रुप-18 की लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र अपने पास सुरक्षित रखने होंगे। इसके लिए उन्हें दोबारा प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे। परीक्षा प्रवेश पत्र में दिए गए केंद्रों पर ही संपन्न होगी। प्राविधिक शिक्षा परिषद परीक्षा की अगली तिथि तय करने के लिए केंद्रों के प्रबंधकों से वार्ता कर रहा है। सहमति बनने के बाद परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी जाएगी। 1रविवार एक सितंबर को लोकसेवा आयोग के राजस्व कर निरीक्षक और प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से समूह ग की परीक्षा की तिथि में टकराव होने से परीक्षार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा की तिथि स्थगित किए जाने से छात्रों को खासी राहत मिली है। हालांकि परिषद ने परीक्षार्थियों को यह स्पष्ट किया है कि वह अपने प्रवेशपत्र संभाल कर रखें क्योंकि यह परीक्षा पहले से ही चयनित केंद्रों पर होगी। सचिव प्राविधिक शिक्षा हरिसिंह ने बताया कि परीक्षा की तिथि तय करने के लिए चयनित केंद्रों के प्रबंधकों से वार्ता चल रही है। जैसे ही कोई ऐसी तिथि मिलती है जब सभी केंद्र उपलब्ध हों तो फिर समाचार पत्रों व वेबसाइट के माध्यम से परीक्षार्थियों को परीक्षा की जानकारी दे दी जाएगी। (जागरण ब्यूरो, देहरादून)
: समूह ग सम्मिलित भर्ती परीक्षा के ग्रुप-18 की लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र अपने पास सुरक्षित रखने होंगे। इसके लिए उन्हें दोबारा प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे। परीक्षा प्रवेश पत्र में दिए गए केंद्रों पर ही संपन्न होगी। प्राविधिक शिक्षा परिषद परीक्षा की अगली तिथि तय करने के लिए केंद्रों के प्रबंधकों से वार्ता कर रहा है। सहमति बनने के बाद परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी जाएगी। 1रविवार एक सितंबर को लोकसेवा आयोग के राजस्व कर निरीक्षक और प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से समूह ग की परीक्षा की तिथि में टकराव होने से परीक्षार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा की तिथि स्थगित किए जाने से छात्रों को खासी राहत मिली है। हालांकि परिषद ने परीक्षार्थियों को यह स्पष्ट किया है कि वह अपने प्रवेशपत्र संभाल कर रखें क्योंकि यह परीक्षा पहले से ही चयनित केंद्रों पर होगी। सचिव प्राविधिक शिक्षा हरिसिंह ने बताया कि परीक्षा की तिथि तय करने के लिए चयनित केंद्रों के प्रबंधकों से वार्ता चल रही है। जैसे ही कोई ऐसी तिथि मिलती है जब सभी केंद्र उपलब्ध हों तो फिर समाचार पत्रों व वेबसाइट के माध्यम से परीक्षार्थियों को परीक्षा की जानकारी दे दी जाएगी। (जागरण ब्यूरो, देहरादून)
No comments:
Post a Comment