Monday, 15 July 2013

आईटीआई प्रवेश परीक्षा 28 जुलाई को

आईटीआई प्रवेश परीक्षा के तीन केंद्र बदले गए

 देहरादून। आपदा के चलते टल गई आईटीआई प्रवेश परीक्षा की नई तिथि घोषित हो गई है। प्रवेश परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए पुराने सभी परीक्षा केंद्रों में से महज तीन परीक्षा केंद्र बदले गए हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद के मुताबिक केवल नए परीक्षा केंद्र वाले अभ्यर्थियों को ही नए प्रवेश पत्र भेजे जाएंगे। परिषद की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीएवी सेंटिनरी पब्लिक स्कूल कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी का केंद्र बदलकर अब एमबी पीजी कालेज, विंग 2, हल्द्वानी कर दिया गया है। एसएमजेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार केंद्र को बदलकर अब सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, सेक्टर 2, बीएचईएल, हरिद्वार कर दिया गया। इसी प्रकार, राजकीय आईटीआई श्रीनगर गढ़वाल का केंद्र बदलकर अब एसपी मेमोरियल बीएड कॉलेज, शीतला माता मंदिर रोड, भक्तियाना, श्रीनगर गढ़वाल कर दिया गया है। इन केंद्रों पर बैठने वाले छात्रों को स्पीड पोस्ट द्वारा नए प्रवेश पत्र भेजे जा रहे हैं। जिन केंद्रों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, उनका प्रवेश पत्र पुराने ही चलेंगे। गौरतलब है कि पहले आईटीआई प्रवेश परीक्षा 23 जून को आयोजित होनी थी लेकिन प्रदेश में आई आपदा के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। हालांकि तब तक प्रवेश पत्र निर्गत किए जा चुके थे।

No comments:

Post a Comment