Monday, 12 March 2012

आठ अप्रैल को होगी ग्रुप 19 की परीक्षा

रुड़की: समूह ग में सीधी भर्ती के लिए चल रही प्रथम फेज की परीक्षा के ग्रुप 19 में सहकारिता विभाग के 146 राजकीय पर्यवेक्षक की परीक्षा आठ अप्रैल को होगी। परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिलों एवं तहसील स्तर पर भी केंद्र बनाए गए है।
इधर, आठ अप्रैल को ही आइआइटी जेईई-2012 की प्रवेश परीक्षा होनी है।
प्रदेश में समूह ग में प्रथम फेज में ग्रुप 27 के लिए 60 पद कोड के लिए पिछले साल आवेदन जारी किए गए थे। इसमें अब तक परीक्षा के पांच चरणों में करीब 18 ग्रुपों की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। अभी शेष रह रहे नौ ग्रुपों की परीक्षा कराने के लिए उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद के अधिकारी तैयारी कर रहे हैं। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव हरि सिंह ने बताया कि समूह ग के ग्रुप 19 के कोड 27 की परीक्षा आठ अप्रैल को होगी। जिसके लिए प्रवेश पत्र भेजने शुरू कर दिए गए हैं। इस ग्रुप में सहकारिता विभाग के 146 राजकीय पर्यवेक्षक पदों के लिए करीब 84 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

No comments:

Post a Comment