Friday, 30 March 2012

असिस्टेंट रजिस्ट्रार भर्ती परीक्षा निरस्त


श्रीनगर। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि में असिस्टेंट रजिस्ट्रार और पीआरओ के पदों पर नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को साक्षात्कार होना था।

उपनल की भर्ती पर अगले आदेश तक लगी रोक

देहरादून: सरकार ने उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) द्वारा भर्ती किए जाने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।

चार लाख युवाओं को मिलेगा फायदा

बेरोजगारी भत्ता -हर माह होगी पचास करोड़ से ज्यादा की जरूरत
देहरादून। सरकार की प्राथमिकताआ में शामिल बेरोजगारी भत्ते से राज्य के लगभग चार लाख युवाओं को लाभ मिलना तय है।

Wednesday, 28 March 2012

उत्तराखंड मे कांग्रेस सरकार के विधानसभा में वादे

अभिभाषण के मुख्य बिंदु
=रुपये 750 व 1500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता ,
=युवक व युवतियों के लिए अलग-अलग खेल महाविद्यालय डा. अंबेडकर के नाम से उच्च तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान इंजीनियरिंग, मेडिकल, व्यावसायिक व विधि में लिए गए ऋण पर पांच फीसद सब्सिडी,
=बीपीएल छात्र-छात्राओं को आईटीआई व पालीटेक्निक कालेजों में निशुल्क प्रशिक्षण,
=पुनर्गठन आयोग के माध्यम से जिला, तहसील व ब्लाक इकाइयों का गठन मामलों के तेजी से निस्तारण के लिए जिला व तहसीलों में फास्ट ट्रेक अदालतों का गठन,

उत्तराखंड में बेरोजगारों को भत्ता

देहरादून: तीन वर्ष से रोजगार कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगारों को नौकरी न मिलने की स्थिति में राज्य सरकार शैक्षिक योग्यता के अनुसार 750 से 1500 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देगी।

Wednesday, 14 March 2012

उम्मीदों की रेल पर फिर ठगा गया उत्तराखंड

रेल बजट से उत्तराखंड वासियों को इस बार बडी उम्मीद थी...कि शायद इस बार बजट में रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी पहाड में रेल चढाने के लिए बजट में जरूर इसे शामिल करेगे...लोगों की ये उम्मीद बेवजह भी नहीं थी..

Tuesday, 13 March 2012

विजय बहुगुणा उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने यह जानकारी दी है.विजय बहुगुणा टिहरी से कांग्रेस के सांसद हैं.विजय बहुगुणा का जन्म 28 फरवरी, 1947 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ.विजय बहुगुणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा के पुत्र हैं

Monday, 12 March 2012

आठ अप्रैल को होगी ग्रुप 19 की परीक्षा

रुड़की: समूह ग में सीधी भर्ती के लिए चल रही प्रथम फेज की परीक्षा के ग्रुप 19 में सहकारिता विभाग के 146 राजकीय पर्यवेक्षक की परीक्षा आठ अप्रैल को होगी। परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिलों एवं तहसील स्तर पर भी केंद्र बनाए गए है।

Saturday, 3 March 2012

Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) invites applications for posts of- FOREST Officers

Number of Posts:60
apply for this post Last date of receiving - 3 april 2012
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा- वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा 2012 विज्ञापन तिथि 3 march 2012
अंतिम तिथि - 3 april 2012