Saturday, 5 August 2017

877 असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे...

 31 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों की संख्या-877

हरिद्वार- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य के राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए ऑन लाइन आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी है।
शुक्रवार देर शाम को आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 25 अगस्त, ई चालान का ¨पट्र आउट प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त, परीक्षा शुल्क ई चालान द्वारा बैंक में जमा करनेऔर परीक्षा शुल्क नेट बैकिंग व डेबिट कार्ड द्वारा जमा करने की अतिम तिथि 29 अगस्त निर्धारित की गई है। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया अपनायी जायेगी। खाली पदों के सापेक्ष अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने की दशा में साक्षात्कार से पहले पूर्व विषयवार स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है। कुल 31 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों की संख्या 877 है। खाली पदों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है। खाली पदों के सापेक्ष क्षैतिज आरक्षण भी लागू है। किस विषय पर आरक्षण नियमावली के तहत कितने पद रिक्त किये गए है वह सब आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
see -all information http://www.ukpsc.gov.in/files/Degree_College(4-08-2017)_1.pdf

2 comments: