Thursday, 3 August 2017

उत्तराखंड में अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) -प्रथम और द्वितीय की परीक्षा 15 दिसंबर को

अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने यूटीईटी के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। अपर सचिव- बेसिक शिक्षा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने टीईटी का नया टाइम टेबल जारी कर दिया।
टीईटी-प्रथम और द्वितीय की परीक्षा 15 दिसंबर को होगी। आवेदन की प्रक्रिया इस महीने 21 अगस्त के बाद शुरू होगी। पहली से आठवीं तक बेसिक और जूनियर कक्षा के शिक्षक के पद के लिए टीईटी पास होना अनिवार्य है। राज्य में टीईटी की यह पांचवी परीक्षा होगी। अपर सचिव ने बेसिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर को नए टाइम टेबल के अनुसार कार्रवाई शुरू करने को कहा है।
टाइम टेबल टीईटी का 
15 अगस्त तक : आवेदन पत्र व अन्य व्यवस्थाओं केा अंतिम रूप
21 अगस्त बाद : विज्ञप्ति जारी की जाएगी
30 सितंबर तक : आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि
15 दिसंबर : यूटीईटी-प्रथम और द्वितीय परीक्षा की प्रस्तावित तिथि
15 जनवरी 2018 तक : रिजल्ट की घोषणा
15 फरवरी 2018 तक : मार्कशीट का वितरण

1 comment: