उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
गुरुवार से 1767 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इनमें सहायक
अध्यापक (एलटी) के 1214 पद भी हैं। यूकेएसएससी ने 4 जनवरी को चुनाव
अधिसूचना जारी होने से पहले ही इन पदों की विज्ञप्ति जारी कर दी थी।
हालांकि आयोग बाकी 3500 पदों पर अभी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाएगा।
आयोग की ओर से 4 जनवरी को 1767 पदों के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित की गई थी। इसी दिन चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई। ऐसे में हजारों बेरोजगार असमंजस में थे कि इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया होगी या नहीं। क्योंकि आयोग की वेबसाइट पर इन पदों को लेकर कोई सूचना अपडेट नहीं की गई।
आयोग के सचिव एमएस कन्याल ने बताया कि आयोग ने विज्ञप्ति पदों के लिए पहले ही पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया था। उसी के तहत भर्ती प्रक्रिया की जा रही है, जिसमें ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि आज गुरुवार से शुरू हो रही है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 2 फरवरी तय की गई है।
इन पदों पर होनी है भर्ती
सहायक अध्यापक (एलटी) 1214, कनिष्ठ सहायक 31, वैयक्तिक सहायक 28, सहायक लेखाकार 59, वर्गीकरण पर्यवेक्षक 24, आबकारी सिपाही 52, प्रवर्तन सिपाही 75, उत्तराखंड परिवहन निगम में 56, जल संस्थान और ग्रामोद्योग बोर्ड में 42, जल विद्युत निगम में 113 समेत दूसरे विभागों के 1767 पदों पर भर्ती होनी है।
सहायक अध्यापक (एलटी) 1214, कनिष्ठ सहायक 31, वैयक्तिक सहायक 28, सहायक लेखाकार 59, वर्गीकरण पर्यवेक्षक 24, आबकारी सिपाही 52, प्रवर्तन सिपाही 75, उत्तराखंड परिवहन निगम में 56, जल संस्थान और ग्रामोद्योग बोर्ड में 42, जल विद्युत निगम में 113 समेत दूसरे विभागों के 1767 पदों पर भर्ती होनी है।
No comments:
Post a Comment