Thursday, 30 October 2014

टीईटी परीक्षा न कराने पर शिक्षा विभाग को फटकार

 नैनीताल हाईकोर्ट के पूर्व में आदेश जारी करने के बावजूद टीचर एलिजीबिलिटी टेस्ट (टीईटी) न कराने पर शिक्षा सचिव और निदेशक से जवाब मांगा है।

मुंबई में उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन ...

 
मुंबई के प्रवासी उत्तराखंडियों ने तीसरी बार किया सफल आयोजन ..
 ‘उत्तराखंड प्रीमियर लीग’ में अपने पीढिय़ों के रिश्तों को खंगालते युवाओं को देख कर आज जो गहरा सुकुन मिल रहा है, वह हर खुशी पर भारी है.
 उत्तराखंड प्रीमियर लीग इसलिए ......

Wednesday, 22 October 2014

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं  इस उम्मीद और विश्वास के साथ कि आपके जीवन में यह प्रकाश पर्व ख़ुशी और ज्ञान की रोशनी भरे, उसे और बेहतर बनाए ।


Saturday, 18 October 2014

उत्तराखंड में एक हजार पदों पर कांस्टेबल पुलिस भर्ती

अब एक हजार पदों को कांस्टेबल परीक्षा
  देहरादून: प्रदेश में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा अब 1001 पदों के लिए होगी। अभी यह परीक्षा केवल 350 पदों के लिए थी। शासन ने आपदा राहत प्रतिपादन बल की दो कंपनियों में लिए जाने वाले जवानों और पीएसी में रिक्त पदों के सापेक्ष 651 नए पदों पर भर्ती को मंजूरी प्रदान की है। पुलिस मुख्यालय ने इन पदों को भी वर्तमान में चल रही भर्ती प्रक्रिया में शामिल कर लिया है। रविवार 19 अक्टूबर को होने वाली लिखित परीक्षा में तकरीबन 24 हजार अभ्यर्थी सम्मलित हो रहे हैं। 1प्रदेश में इन दिनों पुरुष कांस्टेबल के 350 पदों के लिए भर्ती प्रकिया चल रही है। शारीरिक परीक्षा पास कर चुके तकरीबन 24 हजार अभ्यर्थी 19 अक्टूबर को लिखित परीक्षा में बैठेंगे। इस बीच सरकार ने इसी भर्ती परीक्षा के साथ ही एसडीआरएफ की दो कंपनियों के गठन को हरी झंडी दिखा दी है। इसके तहत में जाने वाले सिविल, पीएसी व फायर सर्विस के जवानों के सापेक्ष रिक्त होने वाले पदों के साथ ही पीएसी के रिक्त पदों पर भी नियुक्ति की जा सकेगी। इससे न केवल अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा बल्कि पुलिस को भी दोहरी भर्ती प्रक्रिया कराने से निजात मिलेगी। नए पदों में सिविल पुलिस के 129, पीएसी के 847 और फायरमैन के 25 पद शामिल किए गए हैं। नए पदों को शामिल करने के बाद अब सबसे अधिक 191 पदों पर भर्ती हरिद्वार जनपद में होगी। देहरादून में 168, ऊधमसिंह नगर में 163 और नैनीताल में 95 पदों के लिए भर्ती होगी। इसके अलावा उत्तरकाशी में 32, टिहरी में 61, चमोली में 39, रुद्रप्रयाग में 25, पौड़ी में 68, अल्मोड़ा में 61, बागेश्वर में 26, चंपावत में 26 और पिथौरागढ़ में 49 पदों पर होगी। आईजी पुलिस मुख्यालय दीपम सेठ ने बताया कि इससे अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा। कहा कि सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को आवश्यकतानुसार कार्यवाही के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्रदेश में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा अब 1001 पदों के लिए होगी। अभी यह परीक्षा केवल 350 पदों के लिए थी। शासन ने आपदा राहत प्रतिपादन बल की दो कंपनियों में लिए जाने वाले जवानों और पीएसी में रिक्त पदों के सापेक्ष 651 नए पदों पर भर्ती को मंजूरी प्रदान की है। पुलिस मुख्यालय ने इन पदों को भी वर्तमान में चल रही भर्ती प्रक्रिया में शामिल कर लिया है। रविवार 19 अक्टूबर को होने वाली लिखित परीक्षा में तकरीबन 24 हजार अभ्यर्थी सम्मलित हो रहे हैं।