निदेशक, विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा द्वारा इस संस्थान के प्रषासनिक नियंत्राणाधीन वज्ञान केन्द्र, चिन्यालीसौड़(उत्तरकाषी) व कृषि विज्ञान केन्द्र, काफलीगैर(बागेष्वर) में निम्न पदों के लिये पात्राता रखने वालयो ं से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्रा आमंत्रित किये जाते है ं।
(क) प्रक्षेत्रा प्रबन्धक/टी-4: 1 पद - कृ.वि.के., चिन्यालीसौड़, उत्तरकाषी हेतु (अनारक्षित)
(ख) कार्यक्रम सहायक(कम्प्यूटर)/टी-4: 1 पद - कृ.वि.के., चिन्यालीसौड़, उत्तरकाषी हेतु(अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित) नोटः आवेदन प्रपत्रा व पदो ं से सम्बन्धित अन्य विवरण संस्थान की वेबसाइट http://vpkas.nic.in पर उपलब्ध हैं
(ग) कार्यक्रम सहायक(प्रयोगषाला तकनीषियन)/टी-4: 1 पद - कृ.वि.के.,चिन्यालीसौड़, उत्तरकाषी हेतु (अनारक्षित)
का नाम
(घ) आशुलिपिक ग्रेड-प्प्प्: 1 पद - कृ.वि.के ्र, काफलीगैर,बागेष्वर हेतु(अनारक्षित)
यताएं रू प्रक्षेत्रा प्रबन्धक/टी-4
अनिवार्य योग्यताः मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से कृषि मे
ं स्नातक उपाधि/सम्बन्धित क्षेत्रा में स्नातक उपाधि अथवा
मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से समकक्ष योग्यता।
वांछित योग्यताः 1. प्रक्षेत्रा प्रबन्धन में विषेषज्ञता
2. कृषि कार्य में दो वर्ष का अनुभव
3. कम्प्यूटर का ंकार्यकारी ज्ञान
कार्यक्रम सहायक(कम्प्यूटर)/टी-4
अनिवार्य योग्यताः मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से कम्प्यूटर अनुप्रयोग मे ं स्नातक उपाधि।
वांछित योग्यताः सम्बन्धित क्षेत्रा में दो वर्ष का अनुभव
कार्यक्रम सहायक(प्रयोगषाला तकनीषियन)/टी-4
अनिवार्य योग्यताः मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से कृषि में स्नातक उपाधि/विज्ञान में स्नातक उपाधि वनस्पतिषास्त्रा व
रसायनषास्त्रा विषयों के साथ।
वांछित योग्यताः 1.प्रयोगषालाओं में कार्य करने एवं प्रयोगषाला उपकरणों के रखरखाव का अनुभव
2. कम्प्यूटर का ंकार्यकारी ज्ञान
आशुलिपिक ग्रेड-प्प्प्
अनिवार्य योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड या विष्वविद्यालय से 12 वी कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता।
व्यावसायिक क्षमताः अभ्यर्थियो ं को एक श्रुतलेख परीक्षा देनी होगी, जिसमे ं अंग्रेजी अथवा हिन्दी भाषा मे ं 10 मिनट में
80 षब्द प्रति मिनट की गति होना आवष्यक है। अंग्रेजी भाषा में परीक्षा देने वाले आवेदकों को
50 मिनट में कम्प्यूटर पर लिप्यांतरण करना होगा, जबकि हिन्दी भाषा मे ं परीक्षा देने वाले
आवेदकों को 65 मिनट में ं कम्प्यूटर पर लिप्यांतरण करना होगा।
नमान रू पे बैण्ड-2 ृ 9300-34800़ ग्रेड पे ृ 4200/- क्रम संख्या (क), (ख), व (ग) पर अंकित पदों के लिये तथा पे बैण्ड-1
ृ 5200-20200़ ग्रेड पे ृ 2400/- क्रम संख्या (घ) पर अंकित पद के लिये।
सीमा रू क्रम संख्या (क), (ख) व (ग) पर अंकित पदो ं के लिये आवेदन की अंतिम तिथि को 18 से 30 वर्ष तथा
क्रम संख्या (घ) पर अंकित पद के लिये आवेदन की अंतिम तिथि को 18 से 27 वर्ष। अनूसूचित जाति/अनुसूचित
जनजाति/अन्य पिछड़ा जाति के अभ्यर्थियो ं को नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जायेगी।
नोटः आवेदन प्रपत्रा व पदो ं से सम्बन्धित अन्य विवरण संस्थान की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्अचांेण्दपबण्पद पर उपलब्ध हैं।
सहायक प्रषासनिक अधिकारी
म्मीदवारों के लिए सामान्य निर्देषः
अभ्यर्थियो ं को केवल निर्धारित प्रारूप मे ं ही आवेदन करना होगा व प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना
होगा। उक्त पदो ं हेतु आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों का यह सुनिष्चित कर लेना चाहिए कि वे अनिवार्य
योग्यता/आयु सीमा/एवं पात्राता की अन्य षर्तो ं को पूरा करते हैं। आवेदन के साथ षैक्षणिक योग्यता/आयु/जाति प्रमाण
पत्रा आदि की केवल सत्यापित प्रतियां ही संलग्न की जानी चाहिए। यदि किसी भी स्थिति में आवेदक द्वारा दी गयी
जानकारी असत्य पाई जाती है तो उसका आवेदन/नियुक्ति निरस्त की जा सकती है।
आवेदन पत्रा के साथ परीक्षा षुल्क के रूप में ृ 200/- का बै ंक ड्राफ्ट जो निदेषक, विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान
संस्थान, अल्मोड़ा के पक्ष मे ं देय हो(अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला उम्मीदवारो ं तथा षारीरिक रूप से
विकलांग उम्मीदवारों को षुल्क में छूट दी गयी है) अनिवार्यतः संलग्न करना होगा। आवेदन के साथ किसी अन्य
माध्यम से भेजा गया षुल्क स्वीकार्य नहीं होगा एवं इस प्रकार के आवेदन अस्वीकार कर दिये जायेंगे।
जिस पद के लिये आवेदन किया गया हो उसका नाम तथा प्रेषक का पूर्ण नाम तथा पता लिफाफे पर स्पष्ट रूप से
लिखा होना चाहिये। सभी प्रकार से पूर्ण आवेदन पत्रा प्रषासनिक अधिकारी, विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान
संस्थान, अल्मोड़ा के नाम इस विज्ञापन के प्रकाषित होने क 30 दिन के भीतर पहुॅ ंच जाने चाहिए।
यदि अभ्यर्थी का कोई सम्बन्धी विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा या भारतीय कृषि अनुसंधान
परिषद के किसी संस्थान मे ं कार्यरत है तो उनका नाम पदनाम व उनके साथ सम्बन्ध साफ तौर पर आवेदन पत्रा में
अंकित करना होगा।
निर्धारित योग्यताएं न्यूनतम है तथा उच्च योग्यता के फलस्वरूप किसी आवदेक को लिखित परीक्षा/साक्षात्कार हेतु बुलाय
जाने की बाध्यता संस्थान की नहीं होगी। यदि इस विज्ञापन के प्रत्युत्तर में काफी संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं ता
उस स्थिति मे ं निदेषक महोदय के पास यह अधिकार सुरक्षित रहेगा कि वह षैक्षणिक योग्यता या अनुभव के आधार पर
उम्मीदवारो ं की छटनी कर सके।
लिखित परीक्षा/साक्षात्कार मे ं उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारो ं को कोई यात्रा/दैनिक भत्ता देय नहीं होगा, तथापि
बेरोजगार अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों को केवल निकटतम मार्ग का द्वितीय श्रेणी का रेल/बस किराया देय
होगा।
आयु सीमा निर्धारित करने की अंतिम तिथि उम्मीदवारो ं से आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि को माना जायेगा।
अपूर्ण आवेदन पत्रों या बिना षुल्क के प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो ं पर न तो विचार किया जायेगा और न ही इस
संबंध में कोई पत्राचार किया जायेगा।
सेवारत उम्मीदवारों को उनका आवदेन पत्रा उचित माध्यम द्वारा भेजना अनिवार्य होगा।
0. निदेषक, विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान(भा.कृ.अनु.प.), अल्मोड़ा बिना कोई कारण बताए उक्त पदों पर
भर्ती को निरस्त करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।
1. डाक की देरी/अन्य कारणो ं से नियत तिथि तक न प्राप्त होन वाले आवेदनो ं के संदर्भ में विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं
होगी।
2. ये पद गैर-सरकारी किन्तु भारत सरकार की ‘नई पेंषन योजना’ के अन्तर्गत पे ंषन योग्य है।
सहायक प्रषासनिक अधिकारी
(क) प्रक्षेत्रा प्रबन्धक/टी-4: 1 पद - कृ.वि.के., चिन्यालीसौड़, उत्तरकाषी हेतु (अनारक्षित)
(ख) कार्यक्रम सहायक(कम्प्यूटर)/टी-4: 1 पद - कृ.वि.के., चिन्यालीसौड़, उत्तरकाषी हेतु(अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित) नोटः आवेदन प्रपत्रा व पदो ं से सम्बन्धित अन्य विवरण संस्थान की वेबसाइट http://vpkas.nic.in पर उपलब्ध हैं
(ग) कार्यक्रम सहायक(प्रयोगषाला तकनीषियन)/टी-4: 1 पद - कृ.वि.के.,चिन्यालीसौड़, उत्तरकाषी हेतु (अनारक्षित)
का नाम
(घ) आशुलिपिक ग्रेड-प्प्प्: 1 पद - कृ.वि.के ्र, काफलीगैर,बागेष्वर हेतु(अनारक्षित)
यताएं रू प्रक्षेत्रा प्रबन्धक/टी-4
अनिवार्य योग्यताः मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से कृषि मे
ं स्नातक उपाधि/सम्बन्धित क्षेत्रा में स्नातक उपाधि अथवा
मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से समकक्ष योग्यता।
वांछित योग्यताः 1. प्रक्षेत्रा प्रबन्धन में विषेषज्ञता
2. कृषि कार्य में दो वर्ष का अनुभव
3. कम्प्यूटर का ंकार्यकारी ज्ञान
कार्यक्रम सहायक(कम्प्यूटर)/टी-4
अनिवार्य योग्यताः मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से कम्प्यूटर अनुप्रयोग मे ं स्नातक उपाधि।
वांछित योग्यताः सम्बन्धित क्षेत्रा में दो वर्ष का अनुभव
कार्यक्रम सहायक(प्रयोगषाला तकनीषियन)/टी-4
अनिवार्य योग्यताः मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से कृषि में स्नातक उपाधि/विज्ञान में स्नातक उपाधि वनस्पतिषास्त्रा व
रसायनषास्त्रा विषयों के साथ।
वांछित योग्यताः 1.प्रयोगषालाओं में कार्य करने एवं प्रयोगषाला उपकरणों के रखरखाव का अनुभव
2. कम्प्यूटर का ंकार्यकारी ज्ञान
आशुलिपिक ग्रेड-प्प्प्
अनिवार्य योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड या विष्वविद्यालय से 12 वी कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता।
व्यावसायिक क्षमताः अभ्यर्थियो ं को एक श्रुतलेख परीक्षा देनी होगी, जिसमे ं अंग्रेजी अथवा हिन्दी भाषा मे ं 10 मिनट में
80 षब्द प्रति मिनट की गति होना आवष्यक है। अंग्रेजी भाषा में परीक्षा देने वाले आवेदकों को
50 मिनट में कम्प्यूटर पर लिप्यांतरण करना होगा, जबकि हिन्दी भाषा मे ं परीक्षा देने वाले
आवेदकों को 65 मिनट में ं कम्प्यूटर पर लिप्यांतरण करना होगा।
नमान रू पे बैण्ड-2 ृ 9300-34800़ ग्रेड पे ृ 4200/- क्रम संख्या (क), (ख), व (ग) पर अंकित पदों के लिये तथा पे बैण्ड-1
ृ 5200-20200़ ग्रेड पे ृ 2400/- क्रम संख्या (घ) पर अंकित पद के लिये।
सीमा रू क्रम संख्या (क), (ख) व (ग) पर अंकित पदो ं के लिये आवेदन की अंतिम तिथि को 18 से 30 वर्ष तथा
क्रम संख्या (घ) पर अंकित पद के लिये आवेदन की अंतिम तिथि को 18 से 27 वर्ष। अनूसूचित जाति/अनुसूचित
जनजाति/अन्य पिछड़ा जाति के अभ्यर्थियो ं को नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जायेगी।
नोटः आवेदन प्रपत्रा व पदो ं से सम्बन्धित अन्य विवरण संस्थान की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्अचांेण्दपबण्पद पर उपलब्ध हैं।
सहायक प्रषासनिक अधिकारी
म्मीदवारों के लिए सामान्य निर्देषः
अभ्यर्थियो ं को केवल निर्धारित प्रारूप मे ं ही आवेदन करना होगा व प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना
होगा। उक्त पदो ं हेतु आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों का यह सुनिष्चित कर लेना चाहिए कि वे अनिवार्य
योग्यता/आयु सीमा/एवं पात्राता की अन्य षर्तो ं को पूरा करते हैं। आवेदन के साथ षैक्षणिक योग्यता/आयु/जाति प्रमाण
पत्रा आदि की केवल सत्यापित प्रतियां ही संलग्न की जानी चाहिए। यदि किसी भी स्थिति में आवेदक द्वारा दी गयी
जानकारी असत्य पाई जाती है तो उसका आवेदन/नियुक्ति निरस्त की जा सकती है।
आवेदन पत्रा के साथ परीक्षा षुल्क के रूप में ृ 200/- का बै ंक ड्राफ्ट जो निदेषक, विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान
संस्थान, अल्मोड़ा के पक्ष मे ं देय हो(अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला उम्मीदवारो ं तथा षारीरिक रूप से
विकलांग उम्मीदवारों को षुल्क में छूट दी गयी है) अनिवार्यतः संलग्न करना होगा। आवेदन के साथ किसी अन्य
माध्यम से भेजा गया षुल्क स्वीकार्य नहीं होगा एवं इस प्रकार के आवेदन अस्वीकार कर दिये जायेंगे।
जिस पद के लिये आवेदन किया गया हो उसका नाम तथा प्रेषक का पूर्ण नाम तथा पता लिफाफे पर स्पष्ट रूप से
लिखा होना चाहिये। सभी प्रकार से पूर्ण आवेदन पत्रा प्रषासनिक अधिकारी, विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान
संस्थान, अल्मोड़ा के नाम इस विज्ञापन के प्रकाषित होने क 30 दिन के भीतर पहुॅ ंच जाने चाहिए।
यदि अभ्यर्थी का कोई सम्बन्धी विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा या भारतीय कृषि अनुसंधान
परिषद के किसी संस्थान मे ं कार्यरत है तो उनका नाम पदनाम व उनके साथ सम्बन्ध साफ तौर पर आवेदन पत्रा में
अंकित करना होगा।
निर्धारित योग्यताएं न्यूनतम है तथा उच्च योग्यता के फलस्वरूप किसी आवदेक को लिखित परीक्षा/साक्षात्कार हेतु बुलाय
जाने की बाध्यता संस्थान की नहीं होगी। यदि इस विज्ञापन के प्रत्युत्तर में काफी संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं ता
उस स्थिति मे ं निदेषक महोदय के पास यह अधिकार सुरक्षित रहेगा कि वह षैक्षणिक योग्यता या अनुभव के आधार पर
उम्मीदवारो ं की छटनी कर सके।
लिखित परीक्षा/साक्षात्कार मे ं उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारो ं को कोई यात्रा/दैनिक भत्ता देय नहीं होगा, तथापि
बेरोजगार अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों को केवल निकटतम मार्ग का द्वितीय श्रेणी का रेल/बस किराया देय
होगा।
आयु सीमा निर्धारित करने की अंतिम तिथि उम्मीदवारो ं से आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि को माना जायेगा।
अपूर्ण आवेदन पत्रों या बिना षुल्क के प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो ं पर न तो विचार किया जायेगा और न ही इस
संबंध में कोई पत्राचार किया जायेगा।
सेवारत उम्मीदवारों को उनका आवदेन पत्रा उचित माध्यम द्वारा भेजना अनिवार्य होगा।
0. निदेषक, विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान(भा.कृ.अनु.प.), अल्मोड़ा बिना कोई कारण बताए उक्त पदों पर
भर्ती को निरस्त करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।
1. डाक की देरी/अन्य कारणो ं से नियत तिथि तक न प्राप्त होन वाले आवेदनो ं के संदर्भ में विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं
होगी।
2. ये पद गैर-सरकारी किन्तु भारत सरकार की ‘नई पेंषन योजना’ के अन्तर्गत पे ंषन योग्य है।
सहायक प्रषासनिक अधिकारी
sir m.sc ag.agronomy wale bi aplai kar sakte hai kia
ReplyDeleteIt is a great blog for hindi users. Nice work Rakes.
ReplyDeletehttp://uttaracalling.blogspot.in