Wednesday, 23 May 2018

उत्तराखंड : वन विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, फॉरेस्ट गार्ड के 1218 पदों पर भर्ती शुरू

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने भर्ती के लिए आवेदन मांग दिए हैं।

Thursday, 10 May 2018

चार साल बाद खत्म हुआ इंतजार, UBTER ने घोषित की समूह-ग भर्ती परीक्षा की डेट

यूबीटीईआर ने वर्ष 2014 में विभिन्न विभागों में समूह ग के पदों पर विज्ञप्ति जारी की थी। इन पदों के लिए प्रदेश भर में हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन अधिकांश पद कोड की परीक्षाएं चार साल बाद भी नहीं हो पाई। कई अभ्यर्थी भूल चुके हैं कि उन्होंने परीक्षाओं के लिए आवेदन कर रखा है। आधा से ज्यादा अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में अनुपस्थित मिल रहे हैं।

Saturday, 5 May 2018

उत्तराखंड में 7 साल के भीतर 734 गांव हुए खाली, पलायन आयोग ने CM को सौंपी रिपोर्ट

ग्राम विकास एवं पलायन आयोग ने अपनी प्रथम अंतरिम रिपोर्ट शनिवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपी, जिसमें ये आंकड़े प्रस्तुत किए गए। सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में आयोग की ओर से रिपोर्ट पेश की गई। इसमें बताया गया कि उत्तराखंड के ग्राम पंचायतों का सर्वेक्षण जनवरी एवं फरवरी में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से किराया गया। आयोग की टीम ने सभी जिलों का दौरा करके लोगों से ग्राम्य विकास एवं पलायन के विभिन्न पहलुओं पर परामर्श किया।