Sunday, 17 September 2017
डीएलएड में आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ी,
‘दो माह में भरें सहायक अध्यापकों के पद’
नैनीताल विधि संवाददाताहाईकोर्ट ने प्राथमिक शिक्षा में सहायक अध्यापकों
की नियुक्ति प्रक्रिया दो माह में पूरी करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट की
दो सदस्यीय खंडपीठ ने यह भी साफ किया है कि शिक्षा आचार्य व शिक्षा मित्रों
को रिक्त पदों में तैनाती के लिए दो अवसर हासिल होंगे। कोर्ट ने इस मामले
में सरकार व अन्य की दायर विशेष अपील को निस्तारित करते हुए यह निर्देश दिए
हैं।
उत्तराखंड के प्रदीप ने साइकिल से सफर का नया रिकॉर्ड बनाया
देहरादून ’-उत्तराखंड के प्रदीप राणा ने साइकिल से 116 दिन
में अब तक 15,280 किमी का सफर तय कर लिया है। वे शुक्रवार को हिमाचल
प्रदेश के पालमपुर पहुंचे। जहां से नाहन, पांवटा होते हुए दून पहुंचेंगे।
प्रदीप ने दावा किया है कि वह महाराष्ट्र के संतोष का विश्व रिकॉर्ड तोड़
चुके हैं। मूल रूप से बागेश्वर के गरुड़ गांव निवासी प्रदीप राणा ग्राफिक
एरा विश्वविद्यालय में बीएससी आईटी के छात्र हैं। हिन्दुस्तान से बातचीत
में प्रदीप ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ही साइकिल यात्र का विश्व
रिकॉर्ड तोड़कर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने की
ठानी थी।प्रदीप ने 23 मई को देहरादून से स्कॉल साइकिल पर यात्र की शुरुआत
की। 116 दिन बाद वे शुक्रवार को पालमपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पिछले
साल महाराष्ट्र के संतोष ने 15, 222 किमी का सफर तय किया था। अब वे 15,280
किमी का सफर तय कर उनका रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। पालमपुर से दून पहुंचने के
बाद गढ़वाल और कुमाऊं मंडल का भी साइकिल से ही दौरा करेंगे।
प्रदीप राणा।
दिन के सफर में चलाई 15,280 किलोमीटर साइकिल
उत्तराखंड के तीन हजार स्कूल बंद होंगे
बंद होने वाले स्कूलों के शिक्षक होंगे शिफ्ट
जांच में चार शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए
इनके प्रमाणपत्र पाए गए फर्जी
देहरादून-शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने दस और दस से कम छात्र
संख्या वाले बेसिक और जूनियर स्कूलों का विलय करने को मंजूरी दे दी। इस
फैसले के दायरे में करीब तीन हजार स्कूल आ रहे हैं।शिक्षा सचिव चंद्रशेखर
भट्ट ने शुक्रवार शाम इसके आदेश कर दिए। आदेश के अनुसार एक किमी के दायरे
में आने वाले ऐसे सभी बेसिक स्कूलों को बंद करते हुए उनका एक स्कूल में
विलय किया जाएगा। जबकि तीन किमी के दायरे में आने वाले जूनियर हाईस्कूलों
का भी विलय करने को मंजूरी दे दी गई है। शिक्षा सचिव ने शिक्षा निदेशक को
इस मामले में प्राथमिकता पर कार्रवाई करने को भी कहा है। सरकार इस
व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू करना चाहती है।
Friday, 15 September 2017
प्रदेश के बाहर से डीएलएड डिप्लोमाधारी शिक्षक बनने के योग्य: हाईकोर्ट
प्रदेश के बाहर से डीएलएड डिप्लोमाधारी शिक्षक बनने के योग्य: हाईकोर्ट
उत्तराखंड में अब डीएलडी डिप्लोमा होल्डर्स
का शिक्षक बनने का रास्ता साफ हो गया है। हार्इकोर्ट ने डीएलडी डिप्लोमा
होल्डर्स को शिक्षक बनने के लिए योग्य माना है।
नैनीताल,
[नैनीताल]: हाईकोर्ट ने प्रदेश के बाहर से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री
एजुकेशन(डीएलएड) को शिक्षक बनने के लिए योग्य माना है। कोर्ट ने प्रदेश के
जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थानों से ही डीएलएड करने की बाध्यता को
असंवैधानिक करार दिया है। कोर्ट के फैसले से प्रदेश के बाहर से डीएलएड करने
वाले प्राथमिक शिक्षकों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा फिलहाल टल गया है। साथ
ही नई नियुक्तियों में बाहर से डिप्लोमा करने वालों के लिए रास्ता भी खुल
गया है।
अल्मोड़ा जिले के हरीश चंद्र
ने याचिका दायर कर कहा था कि वह अल्मोड़ा का मूल
Subscribe to:
Posts (Atom)