Saturday, 11 March 2017

ऑन लाइन बी0एड0 प्रवेश परीक्षा-2017 के आवेदन...

हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर (गढ़वाल)-246174
(केन्द्रीय विश्वविद्यालय) प्रवेश सूचना बी0एड0 प्रवेश परीक्षा-2017 विश्वविद्यालय  के तीनों परिसरों,  सम्बद्ध  महाविद्यालयों  एवं  स्ववित्त  पोषित  संस्थानों में  बी0एड0  सत्र् 2016-2018 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक
07 मई, 2017रविवार को आयोजित की जायेगी। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऑन लाइन आवेदन
दिनांक 06 मार्च, 2017 से प्रारम्भ किया जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन बी0एड0 प्रवेश परीक्षा-2017 ऑन लाइन आवेदन हेतु महत्त्वपूर्ण तिथियां

ः-1प्रवेश परीक्षा की तिथि, रविवार 07 मई, , 2017
2.ऑन लाइन बी0एड0 प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र प्रारम्भ होने की तिथि 06 मार्च, 2017
3परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि-31 मार्च, 2017
4ऑन लाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि-07 अप्रैल,2017
ऑन लाइन बी0एड0 प्रवेश परीक्षा-2017 के आवेदन से सम्बन्धित दिशा निर्देश विश्वविद्यालय की बेवसाइट www.entrance.hnbguedrp.in/www.hnbgu.ac.in
पर उपरोक्त तिथि तक उपलब्ध रहेंगे। 

No comments:

Post a Comment