Tuesday, 28 June 2016

पूर्ववर्ती उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएन लिमिटेड) में भर्ती

 पूर्ववर्ती उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएन लिमिटेड) 1उत्तराखंड सरकार का उद्यम, देहरादून ने नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अंतर्गत 97 जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी), ऑफिस असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, टेक्नीशियन, ड्राफ्ट्समैन आदि पदों की भर्ती के लिए लखवाड़-व्यासी परियोजना के भूमि प्रभावित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए समूह ग के पदों की भर्ती के लिए केवल इन परियोजनाओं के भूमि प्रभावित परिवार के अर्ह सदस्यों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप में 30-6-2016 तक आवेदन कर सकते हैं। 1पदनाम व संख्या: 97 पद11. जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी), विद्युत, यांत्रिक इलेक्ट्रॉनिक): 2312. जूनियर इंजीनियर (जनपद): 5613. ऑफिस असिस्टेंट: 0114. ऑफिस असिस्टेंट (लेखा): 0115.
स्टेनोग्राफर: 0416. टेक्नीशियन ग्रेड (विद्युत): 0417. टेक्नीशियन ग्रेड (यांत्रिक): 0418. ड्राफ्ट्समैन (यांत्रिक): 0219. ड्राफ्ट्समैन (सिविल): 021चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 1कैसे करें आवेदन: अभ्यर्थी आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप के साथ सभी शैक्षिक व वांछित प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियों को आवेदन शुल्क सहित स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक 30-06-2016 तक निम्न पते पर भेज सकते हैं। 1आवेदन भेजने का पता है:1महाप्रबंधक (जनपद), यूजेवीएन लिमिटेड, लखवाड़, भवन, डाकपत्थर देहरादून। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें-www.uttrakhandjalvidyut.com




No comments:

Post a Comment