Tuesday, 20 January 2015

पॉलीटेक्निक प्रवेश को 10 मार्च तक भर सकेंगे फार्म


परीक्षा में हाईस्कूल का सिलेबस
’ 10 मार्च है आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि ’
 03 और चार मई को प्रदेशभर में होगी परीक्षा’
 31 मई को घोषित किया जाएगी जीप का रिजल्ट’

 109 पॉलीटेक्निक कॉलेजों(सरकारी , सहायता प्राप्त और प्राइवेट सहित) में होंगे प्रवेश’ 20,339 सीटों पर प्रवेश के लिए होगा परीक्षा का आयोजन’ 17958 सीटें उपलब्ध हैं इंजीनियरिंग ग्रुप मेंपॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए जीप में हाईस्कूल स्तर की गणित और विज्ञान का ही प्रश्नपत्र आएगा। यह प्रश्नपत्र आब्जेक्टिव टाइप होगा। इसमें गलत उत्तर देने पर एक अंक कटेगा। जबकि सही उत्तर देने पर पांच अंक मिलेंगे।
रुड़की ’ कार्यालय संवाददातापॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जीप) के लिए आवेदन फार्म मिलने शुरू हो गए हैं। फार्म सभी राजकीय और सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक कॉलेजों में उपलब्ध हैं। इस साल हाईस्कूल परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्रएं भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि दस मार्च है। जीप का फार्म एससी और एसटी वर्ग के लिए 250 रुपये में उपलब्ध है। जबकि सामान्य और ओबीसी के छात्रों को 450 रुपये में मिलेगा।

No comments:

Post a Comment