Tuesday, 18 February 2014

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) डिप्लोमा इन एलीमैन्टरी एजूकेशन (डी.एल.एड.) प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा-2014

 उत्तराखंड राज्य के सभी 13  जनपदों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (DIETs)/जिला संसाधन केन्द्रों (DRCs ) में वर्ष 2014 से प्रारंभ होने वाले स्ववितपोषित द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एलीमैन्टरी एजूकेशन (डी.एल.एड.) प्रशिक्षण हेतु चयन के लिए उत्तराखंड राज्य के पात्र अ यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।


पात्रता की शर्तें-
१. अ यर्थी उत्तराखंड राज्य का मूल/स्थायी निवासी हो तथा इस विज्ञापन में आवेदन की अंतिम तिथि तक राज्य में स्थित किसी सेवायोजन
कार्यालय में अनिवार्य रूप से पंजीकृत/नवीनीकृत हो।
२. अ यर्थी की आयु ०१ जुलाई २०१४ को १९ वर्ष से कम तथा ३० वर्ष से अधिक न हो। आरक्षित वर्ग के अ यर्थियों को शासनादेश के अनुरूप अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जायेगी। न्यूनतम आयु सीमा में किसी प्रकार की छूट देय नहीं होगी।
३. अ यर्थी ने इस विज्ञप्ति के जारी होने से पूर्व भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उ ाीर्ण कर ली हो।
चयन प्रक्रिया- अ यर्थी द्वारा उ ाराखंड राज्य के अपने गृह जनपद में स्थित जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान से दो वर्षीय डी.एल.एड.
प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन किया जा सकेगा। प्रशिक्षण हेतु चयन के लिए उ ाराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा राज्य के सभी
१३ जनपदों के निर्धारित केन्द्रों में माह जुलाई के द्वितीय सप्ताह में एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। दो वर्षीय डी.एल.एड. प्रशिक्षण
हेतु अ यर्थियों का चयन प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा के प्राप्त अंकों की मैरिट के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन पत्र प्राप्ति, शुल्क व प्रेषक- डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पत्र राज्य के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों से निर्धारित शुल्क
(सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अ यर्थियों के लिए रु. ५००, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अ यर्थियों के लिए रु. २५० एवम
स ाी वर्गों के नि:श त  व्य ितयों के लिए रु. १२५ मात्र) के भुगतान पर दिनंाक १५ मार्च से १० अप्रैल, २०१४ तक प्राप्त किये जा सकते हैं। पूरित
ओ.एम.आर. आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक/स्पीडपोस्ट से सचिव, उ ाराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर (नैनीताल) के पते पर इस प्रकार
प्रेषित करेंगे कि प्रत्येक दशा में आवेदन पत्र अंतिम तिथि १५ अपै्रल, २०१४ सायं ५ बजे तक कार्यालय में प्राप्त हो जाय। साधारण डाक/कोरियर
/दस्ती आवेदन पत्र किसी भी दशा में स्वीकार नहीं होंगे। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
प्रवेश परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी ओ.एम.आर. आवेदन पत्र के साथ विवरणिका में उपल ध है। परिषद की वेबसाइट
www. ubse.uk.gov.in  पर भी दि.१५ मार्च २०१४ से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
(डॉ. डी.के. मथेला)
सचिव
उ ाराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर (नैनीताल)

No comments:

Post a Comment