मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL-सेल) में नौकरी पाने का
बढ़िया मौका.
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL-सेल) ने मैनेजमेंट ट्रेनी पोस्ट पर 710 वैंकेंसी निकाली हैं. मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर होने वाली ये भर्तियां दो केटेगरी में होंगी - पहला टेक्नीकल और दूसरा मैनेजमेंट.
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL-सेल) ने मैनेजमेंट ट्रेनी पोस्ट पर 710 वैंकेंसी निकाली हैं. मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर होने वाली ये भर्तियां दो केटेगरी में होंगी - पहला टेक्नीकल और दूसरा मैनेजमेंट.
मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्नीकल) - 650 पद
कंप्यूटर साइंस - 15
माइनिंग - 10
इलेक्ट्रॉनिक्स - 40
मेटालर्जी - 178
इलेक्ट्रिकल - 124
मैकेनिकल - 208
सिविल - 14
इंस्ट्रूमेंटेशन - 20
सेरामिक्स - 18
मैनेजमेंट ट्रेनी (एडमिनिस्ट्रेशन)- 60
एचआर - 17
फाइनेंस - 23
मैटीरियल - 10
मार्केटिंग - 10
योग्यता
मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्नीकल) पद पर एप्लाई करने के लिए आवेदक के पास 65 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री हो. कंप्यूटर साइंस केटेगरी में वो युवा भी एप्लाई कर सकते हैं जो जिन्होंने 65 फीसदी अंकों के साथ एमबीए किया है.
मैनेजमेंट ट्रेनी (एडमिनिस्ट्रेशन) पद पर एप्लाई करने के लिए आवेदक किसी भी विषय में ग्रेजुएट हो और उसके पास मैनेजमेंट के संबंधित विषय में 60 फीसदी अंकों के साथ एमबीए या उसके समकक्ष डिग्री हो.
आवेदक की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी. इन पदों के लिए वेतनमान 20600-3%-46500 - (ई-1) रुपये निर्धारित किया गया है.
कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आप ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं. एप्लाई करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी, 2014 है. अधिक जानकारी और एप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें... http://sail.shine.com/jobs/
कंप्यूटर साइंस - 15
माइनिंग - 10
इलेक्ट्रॉनिक्स - 40
मेटालर्जी - 178
इलेक्ट्रिकल - 124
मैकेनिकल - 208
सिविल - 14
इंस्ट्रूमेंटेशन - 20
सेरामिक्स - 18
मैनेजमेंट ट्रेनी (एडमिनिस्ट्रेशन)- 60
एचआर - 17
फाइनेंस - 23
मैटीरियल - 10
मार्केटिंग - 10
योग्यता
मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्नीकल) पद पर एप्लाई करने के लिए आवेदक के पास 65 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री हो. कंप्यूटर साइंस केटेगरी में वो युवा भी एप्लाई कर सकते हैं जो जिन्होंने 65 फीसदी अंकों के साथ एमबीए किया है.
मैनेजमेंट ट्रेनी (एडमिनिस्ट्रेशन) पद पर एप्लाई करने के लिए आवेदक किसी भी विषय में ग्रेजुएट हो और उसके पास मैनेजमेंट के संबंधित विषय में 60 फीसदी अंकों के साथ एमबीए या उसके समकक्ष डिग्री हो.
आवेदक की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी. इन पदों के लिए वेतनमान 20600-3%-46500 - (ई-1) रुपये निर्धारित किया गया है.
कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आप ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं. एप्लाई करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी, 2014 है. अधिक जानकारी और एप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें... http://sail.shine.com/jobs/
No comments:
Post a Comment