Tuesday, 17 December 2013

Recruitment of Animal Husbandry Department UP .उत्तर प्रदेश में 1198 पशुधन प्रसार अधिकारियों की भर्ती, करें आवेदन

पशुधन प्रसार अधिकारियों के कुल रिक्त 1198 पदों पर नियुक्ति से पूर्व प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं।

इन पदों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
कुल पदों में से 90 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती होगी जबकि 10 प्रतिशत पद विभागीय मण्डलीय कर्मचारियों के लिए आरक्षित है।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए शैक्षिक अर्हता के तहत 90 प्रतिशत पद - सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार ने उ.प्र. की बारहवीं की परीक्षा जीव विज्ञान या कृषि के साथ एक विषय के रूप में या सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो। देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान हो।
आवेदन शुल्क के तौर पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 50 रुपये तथा अन्य के लिए 100 रुपये निर्धारित है। उत्तर प्रदेश के बाहर के उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग रखा गया है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2014, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी, 2014 तथा लिखित परीक्षा 2 फरवरी, 2014 निर्धारित है।
आवेदन करने तथा अन्य आवश्यक जानकारी के लिए आवेदक पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट http://dahup.in/ पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment