हल्द्वानी। उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा
(यूटीईटी) अब 12 नवंबर को होगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव
डा. डीके मथेला ने बताया कि इसमें 1.27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके
लिए पहले ही आवेदन कर चुके 1.22 लाख आवेदकों को प्रवेश पत्र मिल चुके हैं
जबकि न्यायालय के आदेश पर स्नातक में 45 प्रतिशत से कम प्राप्तांक वाले
अभ्यर्थियों ने पांच हजार आवेदन किए हैं। उन्हें प्रवेशपत्र शीघ्र भेजे
जाएंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा पूर्व निर्धारित शहरों में ही होगी
लेकिन पांच हजार नये आवेदकों के लिए इन्हीं शहरों में कुछ नये परीक्षा
केंद्र बनाए जाएंगे। बता दें कि इस परीक्षा के लिए दिसंबर, सितंबर में
आवेदन हुए थे। तब से यह परीक्षा तीन बार स्थगित हो चुकी है। टीईटी प्रथम,
द्वितीय दोनों परीक्षाएं एक ही दिन होंगी।
No comments:
Post a Comment