Saturday, 19 October 2013

यूटीईटी अब 12 नवंबर को

हल्द्वानी। उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) अब 12 नवंबर को होगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव डा. डीके मथेला ने बताया कि इसमें 1.27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए पहले ही आवेदन कर चुके 1.22 लाख आवेदकों को प्रवेश पत्र मिल चुके हैं जबकि न्यायालय के आदेश पर स्नातक में 45 प्रतिशत से कम प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों ने पांच हजार आवेदन किए हैं। उन्हें प्रवेशपत्र शीघ्र भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा पूर्व निर्धारित शहरों में ही होगी लेकिन पांच हजार नये आवेदकों के लिए इन्हीं शहरों में कुछ नये परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। बता दें कि इस परीक्षा के लिए दिसंबर, सितंबर में आवेदन हुए थे। तब से यह परीक्षा तीन बार स्थगित हो चुकी है। टीईटी प्रथम, द्वितीय दोनों परीक्षाएं एक ही दिन होंगी।

Wednesday, 9 October 2013

सुमाड़ी में एनआइटी को केंद्र की स्वीकृति

 श्रीनगर गढ़वाल: सुमाड़ी (श्रीनगर) में तीन सौ एकड़ जमीन पर एनआइटी के स्थायी परिसर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है।

Tuesday, 1 October 2013

UPSC has invited applications for 175 positions apply online registration closing date, October 17, 2013 is

संघ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न नौकरियों के 175 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।