अतिथि शिक्षक में अपने चहेतो को रखने के लिए अधिकारियों और नेताओं ने
मिलकर सरकार के द्वारा जारी जीओं द अपर मुख्य सचिव एस राजू
उत्तराखंड के 15 अप्रैल 2015 आदेश को दरकिनार कर दिया गया जिसमें सचिव ने नियुक्ति के लिए मैरिट और गुणाक के आधार पर चयन प्रक्रिया को करने के आदेश जारी किये गये है फार्म भी इसी आधार पर जारी किया गया था , लेकिन 1 जून को निदेशक ने अपना अलग आदेश जारी कर दिया जिसमें नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया के लिए गुणाक प्रक्रिया को हटाकर चयन प्रक्रिया को ही दर किनार कर दिया गया है ।
15 अप्रैल को सचिव एस राजू ने आदेश के आधार पर ही शिक्षा निर्देशक को चयन प्रक्रिया करने के आदेश दिये है ।
सरकार के द्वारा जारी जीओ.....सचिव एस राजू ने आदेश
17-04-2015 - प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक एल०टी०एवं प्रवक्ताओं के अल्पकालीन रिक्त पदों पर नितांत अस्थायी रूप से विजिटिंग शिक्षकों की व्यवस्था किये जाने के सम्बन्ध में (Under Section/Module :Announcements)
15 अप्रैल को सचिव एस राजू ने आदेश के आधार पर ही शिक्षा निर्देशक को चयन प्रक्रिया करने के आदेश दिये है ।
सरकार के द्वारा जारी जीओ.....सचिव एस राजू ने आदेश
17-04-2015 - प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक एल०टी०एवं प्रवक्ताओं के अल्पकालीन रिक्त पदों पर नितांत अस्थायी रूप से विजिटिंग शिक्षकों की व्यवस्था किये जाने के सम्बन्ध में (Under Section/Module :Announcements)
- यह है निर्देशक के जारी आदेश..
- 03-06-2015 - प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक एल० टी० एवं प्रवक्ताओं के अल्पकालीन रिक्त पदों पर नितांत अस्थायी रूप से विजिटिंग शिक्षकों के व्यवस्था किये जाने के सम्बन्ध में एवं आवेदन पत्र (Under Section/Module :Announcements)