Monday 25 December 2017

खुशखबरी : उत्तराखंड में इन तीन जगहों पर खुलेंगी नई सीएसडी कैंटीन राली, श्रीनगर व डोईवाला में सीएसडी कैंटीन खोलने की भी घोषणा

देश के उपसेनाध्यक्ष शरथ चंद्र ने कहा है कि उत्तराखंड में इकोलॉजिकल ब्रिगेड की स्थापना की जाएगी। साथ ही गढ़वाल रायफल्स की नई बटालियन आगामी अप्रैल में अस्तित्व में आ जाएगी। उन्होंने थराली, श्रीनगर व डोईवाला में सीएसडी कैंटीन खोलने की भी घोषणा की।

Sunday 24 December 2017

NIOS DELED कहाँ कितने Study Centre और Exam Centre होंगे, जाने डिटेल में

NIOS DELED कहाँ कितने Study Centre है
आपके शहर में कहां पर है आपका Study Centre यह जानने के लिए आप नीचे दिये लिंक पर क्लिंक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है । ......

http://www.nios.ac.in/centreinfo/SelectStateobe.asp

Thursday 21 December 2017

छात्राओं को मुफ्त पढ़ाता है देहरादून का यह नामी स्कूल, ऐसे मिलता है दाखिला

एलटी और वीडीओ भर्ती परीक्षा जनवरी में, जान लीजिए तारीख

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती परीक्षा के साथ ही ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा जनवरी में कराएगा। आयोग की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। जिसमें एलटी भर्ती परीक्षा की तिथि 21 जनवरी और ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की तिथि 28 जनवरी तय की गई है। परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता के हिसाब से ही परीक्षा की फाइनल तिथि जारी की जाएगी।

Wednesday 20 December 2017

टिहरी के सौड़ गांव को संवारने वाले दीपक को शाहरुख खान ने बनाया ‘स्टार’

टिहरी का सौड़ गांव तो आपको याद होगा। वही गांव जो पलायन से खाली हो गया था। वही गांव जहां के एक नौजवान ने खाली घरों की दीवारों को देश–दुनिया के चित्रकारों की मदद से ऐसे रंगा की खुशहाली लौट आयी।
इस अभिनव प्रयास को अंजाम दिया टिहरी के दीपक रमोला ने। देश-दुनिया के नक्शे पर सौड़ गांव को उकेरने वाले दीपक की अभूतपूर्व कार्य को सुपर स्टार शाहरुख खान ने सराहा और उन्हें अपने नए शो में बुलाकर छाने का मौका दिया है। टेड डॉट कॉम और स्टार प्लस ने मिलकर टेड टॉक इंडिया नई सोच शो बनाया गया है।

Tuesday 19 December 2017

सियासत में कूदे अजीत डोभाल के बेटे, इस सीट से लड़ सकते हैं सांसद का चुनाव

शौर्य इससे पहले प्रदेश भाजपा के कार्यक्रमों में कभी सक्रिय नहीं दिखाई दिए। अलबत्ता, विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी के चौबट्टाखाल प्रत्याशी रहे सतपाल महाराज के चुनाव प्रचार में वे जरूर नजर आए थे। अब पार्टी में अचानक उनकी एंट्री से नये सियासी समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं। गढ़वाल सीट से भाजपा सांसद खंडूड़ी उम्रदराज हो चुके हैं। वर्ष 1991 से अब तक हुए लोकसभा चुनावों में दो बार छोड़ दें तो यह सीट खंडूड़ी के रूप में भाजपा के कब्जे में रही है। खंडूड़ी सार्वजनिक रूप से राजनीति से संन्यास की घोषणा भी कर चुके हैं। ऐसे में उनके उत्तराधिकारी की तलाश पार्टी शुरू कर चुकी है।

Sunday 17 December 2017

उत्तराखंड में एलटी 17 दिसंबर भर्ती परीक्षा स्थगित, वजह भी जान लीजिए

आयोग की ओर से 17 दिसंबर को एलटी भर्ती परीक्षा की तिथि तय की गई थी। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होनी थी।

Wednesday 6 December 2017

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण कार्य हुआ शुरू

देहरादून, : उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 125.20 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन के शुरूआती छह किमी के निर्माण कार्य संबंधी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर कार्य अवार्ड कर दिया गया है। इस रेल मार्ग में यात्री ट्रेन 100 किमी प्रति घंटे और मालगाड़ी 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सफर करेगी।

VIDEO: DGP अनिल रतूड़ी और प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी के गढ़वाली गीत ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी की छवि वैसे तो सबसे कड़क पुलिस अफसर के तौर पर है। लेकिन उनका पहाड़ प्रेम और उनकी सादगी भी देखने लायक है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल रतूड़ी और उनकी पत्नी प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी का गाया ‘गढ़वाली गीत घुघती घुरौण लैगी म्यारा मैत की, बौड़ी बौड़ी ऐगे रितु-रितु चैत की’ सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से वायरल हो गया है। रतूड़ी दम्पत्ति को इस वीडियो को देखने वालों की संख्या एक लाख से ऊपर पहुंच चुकी है।



Tuesday 5 December 2017

सहायक अध्यापक की परिक्षा 17 दिंसबर को ........


जिपमर की परीक्षा तीन जून को

एमबीबीएस की जिपमर में 200 सीट, प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी

 देहरादून: अगर आपकी डॉक्टर बनने की ख्वाहिश है और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं तो यह खबर आपके लिए है। नीट व एम्स से इतर भी एमबीबीएस में दाखिले की राह खुली है। जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर) में एमबीबीएस की 200 सीटों के लिए भी आप भाग्य आजमा सकते हैं।

हिमालय में जारी है प्राणों की साधना

शैलेंद्र गोदियाल ’ उत्तरकाशी  -गंगोत्री घाटी की ही बात करें, तो यहां इस समय 45 साधक साधना में रत हैं। इनमें से कुछ नौ-दस वर्ष से यहां हैं। तीन साधु तो तपोवन में भी साधनारत देखे गए हैं। अधिक ऊंचाई पर होने के कारण तपोवन में हालात और भी कठिन होते हैं। तीनों ने चट्टानों की आड़ में अपनी कुटिया बनाई हुई है।

इसमें जीवन यापन के लिए जरूरी सामान भी जुटा रखा है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप : उत्तराखंड कोटे से पहले क्रिकेटर आर्यन जुयाल की टीम इंडिया में एंट्री

जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड होने वाले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए चयनित भारतीय टीम में उत्तराखंड के आर्यन जुयाल ने भी जगह बनाई है। हल्द्वानी के आर्यन हाल में मुंबई में चैलेंजर ट्रॉफी में चौथे सबसे सफल विकेटकीपर रहे थे। 

Sunday 3 December 2017

EPFO ने अपने नियमों में किया बदलाव, PF जमा करने के अलावा अब मिलेगी एक और खास सुविधा

नौकरी पेशा हैं और हर महीने पीएफ कटता है तो यह खबर आपके लिए है। ईपीएफओ आपको पीएफ जमा करने के लिए अलावा एक और खास सुविधा देने जा रहा है। आगे जानिए...ईपीएफओ का यह नया नियम आपके घर के लिए है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ओर से दी जा रही सुविधा के तहत आप अपने खाते में जमा रकम की 90 प्रतिशत राशि से लोन ले सकते हैं

Wednesday 29 November 2017

उत्तराखण्ड के एक और लाल को मिली देश में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए उनके बारे में

थल सेनाध्यक्ष विपिन रावत, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रॉ चीफ अनिल धस्माना और सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी के बाद उत्तराखण्ड के एक और लाल को देश में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। देवभूमि के एक और ने लाल प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया का नया चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया है।

Friday 3 November 2017

खुशखबरी : अब खुद ही अटेस्ट करिए अपने डॉक्यूमेंट्स, जानिए नया नियम

उत्तराखंड-
अपने डाक्यूमेंट को प्रमाणित कराने के लिए अब आपको अफसरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। अपने डाक्यूमेंट आप खुद ही सत्यापित कर सकते हैं। गुरुवार से राज्य में यह व्यवस्था लागू हो गई है।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इसके आदेश कर दिए। पहले यह छूट केवल नौकरी के लिए किए जाने वाले आवेदन के साथ लगने वाले डाक्यूमेंट के लिए ही थी। मुख्य सचिव के अनुसार राज्य के सभी सरकारी कामों में इस्तेमाल होने वाले डाक्यूमेंट को अब स्वप्रमाणित कर जमा कराया जा सकेगा। पहले इन्हें राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराना अनिवार्य होता था।

Thursday 2 November 2017

अब नर्सरी से 12 वीं तक के शिक्षकों के लिए अनिवार्य होगी टीईटी

 नई दिल्ली। स्कूलों में अब नर्सरी से 12वीं तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के लिए टीईटी (टीचर्स एलिजविलिटी टेस्ट) अनिवार्य होगी। अभी तक यह अनिवार्यता सिर्फ स्कूलों में एक से आठवीं तक पढ़ाने वाले
शिक्षकों के लिए ही थी। एनसीटीई (नेशनल कौंसिल आफ टीचर्स एजुकेशन) ने टीईटी को अब स्कूलों में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के लिए जरूरी बताते हुए इसे नर्सरी से 12वीं तक शिक्षकों के लिए अनिवार्य बनाने की सिफारिश की है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी इसे लेकर रुचि दिखाई है।

Wednesday 1 November 2017

डीएलएड में आवेदन की नई तिथि 1 नवबंर से 7 नवबंर तक बढ़ी,

देहरादून: डीएलएड करने के इच्छुक शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर हैं।

डीएलएड में आवेदन की नई तिथि 1 नवबंर से 7 नवबंर तक बढ़ी, कर दी गई है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक प्रदीप कुमार रावत ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि केंद्र सरकार की ओर से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर कार्यरत शिक्षकों के लिए डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) करना अनिवार्य किया जा चुका है। सरकारी व निजी शिक्षक संस्थानों में कक्षा एक से आठ तक अध्यापन करने वाले शिक्षकों के लिए 31 मार्च 2019 तक डीएलएड करना आवश्यक है। बीएड़ वालों के लिए ब्रिज कोर्स की अंतिम तिथि 30  नवबंर है

Tuesday 31 October 2017

दूसरे राज्य से डीएलएड पास को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करें: हार्इकोर्ट

नैनीताल, : हाईकोर्ट ने दूसरे राज्य से दो वर्षीय डीएलएड डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिक सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल किए जाने के आदेश पारित किए हैं। कोर्ट ने पूर्व में हरीश चंद्र बनाम राज्य से संबंधित फैसले को आधार बनाते हुए यह अहम फैसला सुनाया।

एमएचआरडी-एनसीटीई के सामने रखा अफसरों ने पक्ष

विशिष्ट बीटीसी

’ एनसीटीई ने अफसरों को मंगलवार को वार्ता के लिए बुलाया
’ दोनों ही जगह इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका
देहरादून ’ -विशिष्ट बीटीसी की मान्यता को लेकर राज्य के शिक्षा अफसरों ने सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय (एमएचआरडी) और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के सामने अपना पक्ष रखा।दोनों ही जगह इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया।

Sunday 17 September 2017

डीएलएड में आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ी,

देहरादून: डीएलएड करने के इच्छुक शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर हैं। डीएलएड में आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक प्रदीप कुमार रावत ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि केंद्र सरकार की ओर से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर कार्यरत शिक्षकों के लिए डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) करना अनिवार्य किया जा चुका है।

‘दो माह में भरें सहायक अध्यापकों के पद’


नैनीताल विधि संवाददाताहाईकोर्ट ने प्राथमिक शिक्षा में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया दो माह में पूरी करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट की दो सदस्यीय खंडपीठ ने यह भी साफ किया है कि शिक्षा आचार्य व शिक्षा मित्रों को रिक्त पदों में तैनाती के लिए दो अवसर हासिल होंगे। कोर्ट ने इस मामले में सरकार व अन्य की दायर विशेष अपील को निस्तारित करते हुए यह निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड के प्रदीप ने साइकिल से सफर का नया रिकॉर्ड बनाया

देहरादून ’-उत्तराखंड के प्रदीप राणा ने साइकिल से 116 दिन में अब तक 15,280 किमी का सफर तय कर लिया है। वे शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर पहुंचे। जहां से नाहन, पांवटा होते हुए दून पहुंचेंगे। प्रदीप ने दावा किया है कि वह महाराष्ट्र के संतोष का विश्व रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। मूल रूप से बागेश्वर के गरुड़ गांव निवासी प्रदीप राणा ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में बीएससी आईटी के छात्र हैं। हिन्दुस्तान से बातचीत में प्रदीप ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ही साइकिल यात्र का विश्व रिकॉर्ड तोड़कर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने की ठानी थी।प्रदीप ने 23 मई को देहरादून से स्कॉल साइकिल पर यात्र की शुरुआत की। 116 दिन बाद वे शुक्रवार को पालमपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पिछले साल महाराष्ट्र के संतोष ने 15, 222 किमी का सफर तय किया था। अब वे 15,280 किमी का सफर तय कर उनका रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। पालमपुर से दून पहुंचने के बाद गढ़वाल और कुमाऊं मंडल का भी साइकिल से ही दौरा करेंगे।
प्रदीप राणा।
दिन के सफर में चलाई 15,280 किलोमीटर साइकिल

उत्तराखंड के तीन हजार स्कूल बंद होंगे


बंद होने वाले स्कूलों के शिक्षक होंगे शिफ्ट
जांच में चार शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए
इनके प्रमाणपत्र पाए गए फर्जी
देहरादून-शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने दस और दस से कम छात्र संख्या वाले बेसिक और जूनियर स्कूलों का विलय करने को मंजूरी दे दी। इस फैसले के दायरे में करीब तीन हजार स्कूल आ रहे हैं।शिक्षा सचिव चंद्रशेखर भट्ट ने शुक्रवार शाम इसके आदेश कर दिए। आदेश के अनुसार एक किमी के दायरे में आने वाले ऐसे सभी बेसिक स्कूलों को बंद करते हुए उनका एक स्कूल में विलय किया जाएगा। जबकि तीन किमी के दायरे में आने वाले जूनियर हाईस्कूलों का भी विलय करने को मंजूरी दे दी गई है। शिक्षा सचिव ने शिक्षा निदेशक को इस मामले में प्राथमिकता पर कार्रवाई करने को भी कहा है। सरकार इस व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू करना चाहती है।

Friday 15 September 2017

प्रदेश के बाहर से डीएलएड डिप्लोमाधारी शिक्षक बनने के योग्य: हाईकोर्ट

प्रदेश के बाहर से डीएलएड डिप्लोमाधारी शिक्षक बनने के योग्य: हाईकोर्ट
उत्तराखंड में अब डीएलडी डिप्लोमा होल्डर्स का शिक्षक बनने का रास्ता साफ हो गया है। हार्इकोर्ट ने डीएलडी डिप्लोमा होल्डर्स को शिक्षक बनने के लिए योग्य माना है।
नैनीताल, [नैनीताल]: हाईकोर्ट ने प्रदेश के बाहर से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन(डीएलएड) को शिक्षक बनने के लिए योग्य माना है। कोर्ट ने प्रदेश के जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थानों से ही डीएलएड करने की बाध्यता को असंवैधानिक करार दिया है। कोर्ट के फैसले से प्रदेश के बाहर से डीएलएड करने वाले प्राथमिक शिक्षकों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा फिलहाल टल गया है। साथ ही नई नियुक्तियों में बाहर से डिप्लोमा करने वालों के लिए रास्ता भी खुल गया है। 
अल्मोड़ा जिले के हरीश चंद्र ने याचिका दायर कर कहा था कि वह अल्मोड़ा का मूल

Saturday 19 August 2017

भारतीय सेना में जाने से अब नहीं प‌िछड़ेंगे पहाड़ के युवा, लंबाई में म‌िलेगी इतनी छूट


सेना की भर्ती में लंबाई की वजह से पीछे रह जाने वाले पहाड़ के युवाओं के ल‌िए खुशखबरी है। भारतीय सेना में अब पहाड़ के कम हाइट वाले युवा भी आवेदन कर सकेंगे। पहले जहां युवाओं की हाइट 166 सेंटीमीटर रखी गई थी वह अब 163 सेंटीमीटर कर दी गई है। इस छूट के संबंध में सेना ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसे सभी रिक्रूटमेंट सेंटरों को भेजे जाने की जानकारी मिली है।  वहीं, गोरखा युवाओं की भर्ती के लिए लंबे समय बाद सेना ने देहरादून में ही कैंप लगाने का फैसला किया है। एक अन्य अहम फैसले में सेना की सभी भर्तियों में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।

जूनियर और प्राईमरी शिक्षक नहीं होंगे बेकार, एनआईओएस कराएगा डीएलएड कोर्स

देहरादून। बिना डीएलएड वाले प्राइमरी और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को सरकार की तरफ से अल्टीमेटम मिलने के बाद अब उन्हें कोर्स कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) मिलकर शिक्षकों को यह कोर्स करा रहा है। इसके लिए एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक प्रदीप कुमार रावत को नोडल आॅफिसर बनाया गया है। बता दें कि अब सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी कक्षा एक से लेकर आठ तक के शिक्षकों के लिए डीएलएड अनिवार्य कर दिया गया है।

Thursday 10 August 2017

मिस इंडिया 2017 खादी : श्रीनगर की कविता भंडारी मुंबई में रैंप पर बिखेरेंगी जलवा

खादी बोर्ड की ओर से होने वाले मिस इंडिया 2017 खादी में उत्तराखंड की कविता भंडारी को भी रैंप पर जलवा दिखाने का मौका मिला है। प्रतियोगिता मुंबई में होगी।

Saturday 5 August 2017

877 असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे...

 31 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों की संख्या-877

हरिद्वार- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य के राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए ऑन लाइन आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी है।

Friday 4 August 2017

वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के 1218 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Thursday 3 August 2017

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में भर्ती ....रिक्तियों की कुल संख्या 122

ह ऑन लाईन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि21.8.17
 
website-www.ukpsc.gov.in 

उत्तराखंड में अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) -प्रथम और द्वितीय की परीक्षा 15 दिसंबर को

अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने यूटीईटी के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। अपर सचिव- बेसिक शिक्षा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने टीईटी का नया टाइम टेबल जारी कर दिया।

Tuesday 1 August 2017

उच्च शिक्षा में भर्ती होंगे 877 असिस्टेंट प्रोफेसर

पहाड़ न्यूज-राज्य के सरकारी डिग्री कॉलेज में 877 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती की जाएगी। सरकार ने इसकी भर्ती का प्रस्ताव लोक सेवा आयोग को भेज दिया है। इसके साथ ही वर्तमान में काम कर रहे 404 गेस्ट टीचर का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है।

शिक्षक के लिए स्नातक में अब 50 फीसदी अंक अनिवार्य नहीं

स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए बीएड के अलावा स्नातक में 50 फीसदी अंक लाने की अनिवार्यता नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण परिषद (एनसीटीई) से कहा है कि वह एक माह के अंदर नई अधिसूचना जारी करे, जिसमें बीएड कोर्स के लिए स्नातक में अंक की अनिवार्यता समाप्त की जाए।

Saturday 11 March 2017

ऑन लाइन बी0एड0 प्रवेश परीक्षा-2017 के आवेदन...

हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर (गढ़वाल)-246174
(केन्द्रीय विश्वविद्यालय) प्रवेश सूचना बी0एड0 प्रवेश परीक्षा-2017 विश्वविद्यालय  के तीनों परिसरों,  सम्बद्ध  महाविद्यालयों  एवं  स्ववित्त  पोषित  संस्थानों में  बी0एड0  सत्र् 2016-2018 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक
07 मई, 2017रविवार को आयोजित की जायेगी। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऑन लाइन आवेदन
दिनांक 06 मार्च, 2017 से प्रारम्भ किया जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन बी0एड0 प्रवेश परीक्षा-2017 ऑन लाइन आवेदन हेतु महत्त्वपूर्ण तिथियां

Tuesday 21 February 2017

के.वि. पौड़ी गढ़वाल में भर्ती वॉक-इन-तिथि : 02 व 03 मार्च 2017

केन्द्रीय विद्यालय पौड़ी में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती : वॉक-इन-तिथि : 02 व 03 मार्च 2017
Teaching & Non Teaching Staff Recruitment in Kendriya Vidyalaya Pauri...

हाईकोर्ट के आदेश के बाद उत्तराखंड में कर्मचारियों के नियमितिकरण पर लगी रोक, सरकार से मांगा जवाब

देहरादून।
राज्य में पांच साल तक की सेवाएं देने के बाद नियमित होने की आस में बैठे लोगों को झटका लगा है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने उनके नियमितिकरण पर रोक लगा दिया है। एक और अन्य अपील में सात सालों तक सेवाएं दे चुके आउटसोर्स वाले कर्मचारियों के भी संविदा पर रखने पर अड़ंगा लग गया है।
नियमितिकरण पर लगी रोक

Friday 3 February 2017

PM’s Scholarship Scheme 82000 को मिलेंगे 10000 रुपए


New Delhi: केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली कई स्कॉलरशिप स्कीम्स में PM’s Scholarship Scheme एक मुख्य स्कॉलरशिप है। इस स्कीम के तहत 10वीं तथा 12वीं पास कर प्रोफेशनल कोर्सेज (बीई, मेडिकल, फॉर्मेसी, बीसीए, बीबीए, इंजीनियरिंग, आईआईटी आदि) में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाती है।
इस स्कीम के तहत हर वर्ष 82,000 स्टूडेंट्स (41,000 छात्रों तथा 41,000 छात्राओं हेतु) को यह स्कॉलरशिप दी जाती हैं।इस स्कॉलरशिप के लिए कौन कर सकता है एप्लाई:
इस स्कॉलरशिप के लिए सबसे पहली बात आवेदन करने वाले छात्र के माता-पिता की कुल आय 6,00,000 रुपए सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Sunday 29 January 2017

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर



उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेट्रिपलएससी) ने समूह ग के 221 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ उत्तराखंड के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं :मुख्य पद और उनसे संबंधित रिक्तियां
मेकेनिक, पद : 20
फिटर (मेकेनिक), पद : 26
आशुलिपिक ग्रेड-ककक, पद : 26
टेक्निशियन ग्रेड-कक (विद्युत), पद : 52
टेक्निशियन ग्रेड-कक(यांत्रिक), पद : 39

Tuesday 24 January 2017

आउटसोर्स और संविदा मामले में हाईकोर्ट का उत्‍तराखंड सरकार को झटका

 नैनीताल : हाई कोर्ट ने राज्य में चुनावी महासमर के बीच प्रदेश सरकार को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने संशोधित विनियमितीकरण नियमावली-2016 व इस संबंध में जारी शासनादेश के अंतर्गत आउटसोर्सिग कर्मचारियों को विभागीय संविदा के तहत नियुक्ति देने पर रोक लगा दी है। सरकार से चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का आदेश देते हुए कोर्ट ने यह भी साफ किया है कि इस नियमों के तहत किसी कार्मिक को नियमित न किया जाए और न ही विभागीय संविदा पर नियुक्ति दी जाए।

Tuesday 17 January 2017

Online Application for the Post of Assistant Teacher LT Grade ..Total Number of Vacancies: – 9342

Registration for SC/ST/OBC/GEN and other candidates
1. SC/ST/OBC/GEN and other candidates will have pay their application fee first.
2. It will take approx. 24-48 hours to update your payment, after which you can click on CANDIDATE LOGIN button to fill your other relevant details.
3. Last Date for Online Payment is 23-Jan-2017.

Thursday 12 January 2017

यूपीः स्टाफ नर्स के 3838 पदों पर बम्पर भर्ती, आज से करें आवेदन

चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग उत्तर प्रदेश में 3838 स्टाफ नर्सों पर भर्ती गुरुवार से शुरू होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पहली बार स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्ति करने जा रहा है।

उत्तराखंड में अध्यापक की पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग गुरुवार से 1767 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इनमें सहायक अध्यापक (एलटी) के 1214 पद भी हैं। यूकेएसएससी ने 4 जनवरी को चुनाव अधिसूचना जारी होने से पहले ही इन पदों की विज्ञप्ति जारी कर दी थी। हालांकि आयोग बाकी 3500 पदों पर अभी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाएगा।

Wednesday 11 January 2017

UTTARAKHAND TEACHER ELIGIBILITY TEST(UTET)-2015 Admit Card


 उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रवेश पत्र डाउनलोड़ करने के लिए-नीचे लिंक पर क्लिंक करे..
UTET-2015 Admit Card

उत्‍तराखंड: 22 जनवरी को होगी टीईटी परीक्षा...

  उत्‍तराखंड: 22 जनवरी को होगी टीईटी परीक्षा उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) की तैयारी शुरू कर दी है। टीईटी परीक्षा 22 जनवरी को होगी।
 रामनगर,: एक साल बाद बोर्ड परीक्षा के साथ ही उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) की तैयारी शुरू कर दी है। टीईटी परीक्षा 22 जनवरी को होगी।

Saturday 7 January 2017

दिनांक 9 व 10 जनवरी, 2017 को आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाली लिखित प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रवेश पत्रों की सूची


animated-arrow-image-0182
विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत बैकलॉग कंप्यूटर सहायक/ कनिष्ट सहायक(पद कोड-61) हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा 2017-दिनांक:09/01/2017-प्रथम पाली (डाउनलोड करें)
विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत बैकलॉग सहायक भण्डारपाल(पद कोड-67) हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा 2017-दिनांक:09/01/2017-द्वितीय पाली (डाउनलोड करें)
सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-III (पद कोड-04) हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा 2017-दिनांक:10/01/2017-प्रथम पाली (डाउनलोड करें)
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सहायक लेखाकार (पद कोड-19) हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा 2017-दिनांक:10/01/2017-द्वितीय पाली (डाउनलोड करें)

उत्तराखंडः समूह 'ग' की भर्ती के लिए ऑन लाइन करें अप्लाई

त्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह 'ग' की भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदन मांगे हैं।
विभिन्न विभागों, निगमों और बोर्डों में रिक्त समूह ग की भर्ती की जानी है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 2 मार्च है। 12 जनवरी से इसके लिए आन लाइन आवेदन मांगे गए हैं।
इसमें  सहायक अध्यापक एलटी गढ़वाल मंडल 696 और कुमाऊं मंडल में 518 तथा कनिष्ठ सहायक के 31,
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को विभिन्न विभागों से 30 दिसम्बर 2016 तक प्राप्त अधियाचनों (पदों) का विवरण हेतु क्लिक करें