Tuesday 31 March 2015

उत्तराखंड में गेस्ट टीचर की भर्ती जल्दी शुरु..

दुर्गम में भेजे जाएंगे गेस्ट टीचर
शिक्षा विभाग में गेस्ट टीचर बनने का ख्वाब संजोए बेरोजगारों अब तैयार हो जाएं। सरकार ने गेस्ट टीचर की भर्ती के मानक को अंतिम रूप दे दिया है। अब इसका जीओ होना शेष रह गया है। सीएम हरीश रावत अपने विशेषाधिकार से पहले ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दे चुके हैं।गेस्ट टीचर की भर्ती प्रक्रिया की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सरकार की कोशिश है कि नए शैक्षिक सत्र से पहले सभी नियुक्तियां कर दी जाएं। ये नियुक्तियां दुर्गम और अतिदुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों की जाएंगी।

Friday 20 March 2015

उत्तराखंड के जिला अस्तपताल निजी हाथो में ....

देहरादून ’पहाड़ के दूरदराज की छोड़िए, जिला अस्पतालों तक में डॉक्टरों का इंतजाम कर पाने में नाकाम सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों से हाथ झाड़ना शुरू कर दिया है।

Tuesday 17 March 2015

उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा पांच अप्रैल को

देहरादून। प्रदेश में उप निरीक्षकाें (एसआई) की सीधी भर्ती परीक्षा पांच अप्रैल को आठ परीक्षा केंद्रों पर होगी। 354 पदों के लिए 18,700 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि परीक्षा आयोजक पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे जा रहे हैं।