Saturday 17 October 2015

464 Patwari & Lekhpal Recruitment in Uttarakhand

  • Last Date: 2015-11-10

30 Clerk Recruitment in Nainital Bank

Published Date:   15 Oct 2015
Job Post:   Clerk
Education Qualification:   Graduation, Post Graduation
Recruitment By:   Nainital Bank
Last Date:   10 Nov 2015Download Original Advertisement : Click Here
Apply Online : Click Here


Scientific Officer, Medical Officer, Librarian & Assistant Sports Officer Recruitment in IIT Roorkee Published Date: 16 Oct 2015Job Post: Scientific, Medical, Librarian & Sports OfficerEducation Qualification: M.Sc/ME/BE/BTech/MTech/Ph.D/MD/MS/DiplomaRecruitment By: IIT RoorkeeLast Date: 30 Oct 2015

How to Apply-The eligible candidates can apply ONLINE through iitr.ac.in (Official website) that will remain open from 01-10-2015 to 30-10-2015 upto 5.30 p.m. Candidate should take print out of their application form and send it along with relevant documents and prescribed non-refundable Demand Draft of Rs. 100/-(No Fee require for the employee of IIT Roorkee, SC/ST/PWD), in favour of Registrar, Indian Institute of Technology Roorkee, Roorkee payable at Roorkee to the address on before 06-11-2015.

Assistant Registrar,
Recruitment Cell,
Indian Institute of Technology Roorkee,
Roorkee – 247667 (Uttarakhand)
Important Dates
Start date of Online Registration : 1Oct 2015
Last Date of Online Registration : 30 Oct 2015
Last date of sending Application Form : 06 Nov 2015
Download Original Advertisement : Click Here

400 Bandi Rakshak (Jail Guards) Recruitment in Uttarakhand Jails

Published Date:   17 Oct 2015

Job Post:   Bandi Rakshak (Jail Guards)

Education Qualification:   12th Class

Recruitment By:   USSSC

Last Date:   20 Nov 2015


Thursday 1 October 2015

Data Processing Assistant Recruitment in UKHFWS



Published Date:   01 Oct 2015
Post:   Data Processing Assistant
Recruitment By:    UKHFWS
Last Date:   14 Oct 2015

जॉब्स के कहने पर नीम करौली आश्रम आए थे जुकरबर्ग, यहीं मिला FB को नया मिशन

नीम करौली बाबा का आश्रम पंतनगर से 65 किमी दूर है।
पंतनगर (उत्तराखंड). पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी से अमेरिका में मुलाकात के दाैरान फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भारत में एक मंदिर का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि वे एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की सलाह पर भारत के इस मंदिर में गए थे। जुकरबर्ग ने इस मंदिर का नाम नहीं बताया था। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मंदिर नैनीताल के पास पंतनगर में बाबा नीम करौली के आश्रम में ही था। इसी आश्रम में 1974 में जॉब्स आए थे। हॉलीवुड एक्ट्रेस जुलिया रॉबर्ट्स भी यहां एक बार आ चुकी हैं। आश्रम चलाने वाले ट्रस्ट ने पुष्टि की है कि जुकरबर्ग ने यहां दो दिन बिताए थे। यह साफ नहीं है कि जुकरबर्ग किस साल इस आश्रम में आए थे।
कब आए थे जुकरबर्ग?

Thursday 24 September 2015

Army Public School PGT TGT PRT Recruitment 2015-16



Army Welfare Education Society (AWES) invites applications for Combined Selection Screening Exam for filling up vacancies of PGT, TGT & Primary Teacher (PRT) in various Army Public School (APS) for academic year 2016-17. Eligible candidates may apply online for APS Recruitment 2015-16 through AWES website www.awesindia.com. Latest information related to Army Public School Teacher Jobs or AWES APS Recruitment 2015-16 as number of vacancies, age limit, qualification, exam centres, fee, how to apply, online application form etc. is given below.

Thursday 17 September 2015

रैंकर्स परीक्षा के रिजल्ट से रोक हटी

 नैनीताल : आखिरकार पुलिस कर्मियों के दरोगा बनने का रास्ता करीब-करीब साफ हो गया है। हाईकोर्ट ने दरोगा रैंकर्स के लिखित परीक्षा परिणाम पर रोक हटाते हुए पुलिस विभाग को शारीरिक व मेडिकल परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। मामले में अगली सुनवाई बुधवार (आज) को होगी। 1 मंगलवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति सर्वेश कुमार गुप्ता ने मामले को सुनने के बाद उक्त आदेश दिए।

Tuesday 15 September 2015

हाई कोर्ट ने दरोगा रैंकर्स परीक्षा के परिणाम पर से हटायी रोक

  • नैनीताल। हाई कोर्ट ने दरोगा रैंकर्स परीक्षा के परिणाम पर रोक हटाते हुए पुलिस विभाग को अभ्यर्थियों की शारीरिक व मेडिकल परीक्षा कराने के आदेश पारित किये हैं।

Tuesday 21 July 2015

राज्य आंदोलनकारियों को नहीं मिलेगा दस प्रतिशत आरक्षण

अपर महाधिवक्ता ने हाईकोर्ट को बताया वापस होगा शासनादेश
नैनीताल। राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी में दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिए जाने संबंधी शासनादेश को राज्य सरकार वापस लेने जा रही है। अपर महाधिवक्ता ने इस संबंध में हाईकोर्ट को अवगत कराया है। हाईकोर्ट ने इस संबंध में शासनादेश वापस लेने संबंधी दस्तावेज दाखिल करने के लिए 24 जुलाई की तिथि नियत की है। इस समय चिह्नित आंदोलनकारियों की संख्या करीब 12000 है।

देहरादून में होगी किशोर खिलाड़ियों की भर्ती रैली


Saturday 11 July 2015

उत्तरकाशी में पकड़े गए हैं फर्जी जीएनएम और एएनएम कॉलेज

उत्तरकाशी के डुंडा क्षेत्र में जहां नर्सिग कॉलेज चलाए जाने का दावा किया जा रहा है, वहां मौके पर न कॉलेज है और न ही छात्र। संचालक फरार हैं और उन्होंने समूचे इलाके से कालेज के बोर्ड आदि भी गायब कर दिए हैं।

6797 छात्रों की माताओं को मिलेगा पुरस्कार

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रओं के साथ ही सरकार उनकी माताओं का भी सम्मान करने जा रही है। राज्य स्तरीय मेधावी माता कमला नेहरू पुरस्कार के लिए राज्य में 6797 माताओं का चयन किया गया गया है। सभी को एक हजार रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।विद्यालयी शिक्षा सचिव डॉ. एमसी जोशी ने इसकी पुष्टि की। इस साल बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए तीन लाख छात्र-छात्रओं में छह हजार 797 ऐसे हैं, जिन्होंने 75 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए। डॉ. जोशी ने बताया कि जिलावार इन छात्रों का चयन कर उनकी माताओं की सूची भी तैयार कर ली गई। इस पुरस्कार पर 67.97 लाख रुपये का खर्च आएगा।

Tuesday 7 July 2015

Online application for Oriental Insurance Recruitment 2015


सर कारी कर्मचारियों की पत्नी बनें अभिकर्ता: मंडल प्रबंधक रमेश चंद्र

एलआईसी के मंडल प्रबंधक रमेश चंद्र ने यह जानकारी दी।प्रबंधक ने बताया कि एलआईसी सामाजिक कार्यों पर इस साल उत्तर मध्य क्षेत्र में 3.76 करोड़ खर्च करेगी।सर कारी कर्मचारियों की पत्नी बनें अभिकर्ता: सरकारी कर्मचारियों की पत्नियां भी एलआईसी की एजेंट बन सकती हैं। एलआईसी ने पहले इस पर रोक लगाई हुई थी, लेकिन अब एनओसी लेकर वे एजेंट बन सकती हैं।

खुशखबरी 60 फीसदी अंक पाने पर दस हजार छात्रवृत्ति

देहरादून ’ एलआईसी गोल्डन जुबली फाउंडेशन छात्रवृति योजना के तहत एक लाख रुपये सालाना की आय वाले परिवारों के बच्चों को 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर 10 हजार रुपये की छात्रवृति प्रदान करेगी। 14 अगस्त को बंद होगी वरिष्ठ पेंशन योजना: यदि आप वरिष्ठ पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो 15 अगस्त से पहले इस योजना से जुड़ जाइए। एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक रमेश चंद्र ने बताया कि 15 अगस्त 2014 को शुरू हुई यह पेंशन स्कीम 14 अगस्त को बंद हो रही है। इसके बाद इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेग।

पटवारियों के खाली पदों पर होगी भर्ती

देहरादून ’ विशेष संवाददाताराज्य में पटवारियों के खाली पदों पर जिला स्तर पर भर्ती होगी।

ऋषिकेश एम्स में दो साल में सभी सुविधाएं : नड्डा

ऋषिकेश ’ कार्यालय संवाददाताअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में दो साल में सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी। इसके अलावा एम्स में विभिन्न पदों पर भर्ती में स्थानीय लोगों को वरीयता दी जाएगी।

Sunday 5 July 2015

सरकारी डिग्री कालेजों में 650 गेस्ट टीचर होंगे भर्ती


सरकारी डिग्री कालेज में रिक्त असिस्टेंटट प्रोफेसर के 650 पदों पर गेस्ट टीचर की भर्ती की जाएगी।
विद्यालयी शिक्षा विभाग की तर्ज पर उच्च शिक्षा विभाग में अपनी अलग से तबादला पॉलिसी बनाने जा रहा है।शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री डा. इंदिरा हृदयेश ने इसके निर्देश दिए। कैंट रोड स्थित अपने आवास में विभागीय समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि रिक्त पदों पर भर्ती को प्राथमिकता से करने को कहा। डा. हृदयेश ने बताया कि यह भर्ती फिलहाल अस्थायी रूप से की जाएगी। भविष्य में इन्हें स्थायी करने पर भी विचार किया जाएगा। इस भर्ती में शैक्षिक योग्यता के मानक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा तय मानक के अनुसार ही होंगे। यह भर्ती जुलाई-अगस्त से शुरू होने रहे शैक्षिक सत्र से पहले-पहले कर ली जाएगी।

Tuesday 16 June 2015

अतिथि शिक्षक में अपने चहेतो को रखने के लिए बदल दी चयन प्रक्रिया ...

अतिथि शिक्षक में अपने चहेतो को रखने के लिए अधिकारियों और नेताओं ने मिलकर सरकार के द्वारा जारी जीओं  द अपर मुख्य सचिव एस राजू उत्तराखंड के 15 अप्रैल 2015 आदेश को दरकिनार कर  दिया गया जिसमें  सचिव ने नियुक्ति के लिए मैरिट और गुणाक के आधार पर चयन प्रक्रिया को करने के आदेश जारी किये गये है फार्म भी इसी आधार पर जारी किया गया था , लेकिन 1 जून को निदेशक ने  अपना अलग आदेश जारी कर दिया जिसमें नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया के लिए  गुणाक प्रक्रिया को हटाकर चयन प्रक्रिया को ही दर किनार कर दिया गया है ।
15 अप्रैल को  सचिव एस राजू ने आदेश के आधार पर ही  शिक्षा निर्देशक को चयन प्रक्रिया करने के आदेश दिये है ।
  सरकार के द्वारा जारी जीओ.....सचिव एस राजू ने आदेश
17-04-2015 - प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक एल०टी०एवं प्रवक्ताओं के अल्पकालीन रिक्त पदों पर नितांत अस्थायी रूप से विजिटिंग शिक्षकों की व्यवस्था किये जाने के सम्बन्ध में (Under Section/Module :Announcements)

Monday 25 May 2015

KVS Recruitment 2015 for TGT, PGT, PRT Primary Teacher Apply Online 4339 Vacancies

 KVS Recruitment 2015 Application form
All interested candidates who https://jobapply.in/kvs/ www.kvsangathan.nic.in or Jobapply website KVS online application form on the official website of the organization are required to fill
To fill the application form, candidates applying for the position of Deputy Commissioner and Assistant Commissioner candidates and other documents online can take a printout with printout dully filled application form are required to send the online application, after
Post Box No. 3076, the post office, Lodi Road, New Delhi-110003
Before the June 22, 2015
CHeck here Official Notification here
Check here Application form Apply

http://kvsangathan.nic.in/EmploymentDocuments/EMP-NTC-18-05-15.PDF

Saturday 23 May 2015

Uttarakhand Cooperative Bank Recruitment 2015 – Apply for 297 posts


Uttarakhand Cooperative Bank Recruitment 2015 – Apply Online Application form for 297 various posts through online mode on its authorized website at ibpsregistration.nic.in before or on 8th June 2015

Tuesday 28 April 2015

गढ़वाल विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा 14 जून को अावेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई ।




गेस्ट टीचर संबंधी याचिका खारिज,

नैनीताल: हाईकोर्ट ने प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक एलटी एवं प्रवक्ताओं के रिक्त पदों पर अस्थायी रूप से विजिटिंग गेस्ट टीचर की भर्ती मामले में 13 अप्रैल 2015 के शासनादेश को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।
न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। हरिद्वार निवासी रविकांत और अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, देहरादून की ओर से जारी 13 अप्रैल 2015 के शासनादेश को चुनौती दी थी। शासनादेश में प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक एलटी एवं प्रवक्ताओं के अल्पकालीन रिक्त पदों पर अस्थायी रूप से विजिटिंग-गेस्ट टीचर की व्यवस्था करने के संबंध में एलटी के 3089 और प्रवक्ता के 1213 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया ब्लाक स्तर पर करने की बात थी। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया था कि यह भर्ती ब्लाकवाइज न करके मेरिट पर प्रदेश स्तर पर की जानी चाहिए। पक्षों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की एकलपीठ ने जारी शासनादेश को सही मानते हुए याचिका को खारिज कर दिया।

Friday 24 April 2015

NIT, UTTARAKHAND POST OF Trainee Teachers ,applications must reach NIT Uttarakhand on or before 12th May, 2015.

Temporary Campus – Govt. ITI, Srinagar (Garhwal), Uttarakhand
Advertisement for Trainee Teachers Scheme[Advt.No.1/2015; Date: 19/04/2015]
Applications are invited for the Trainee Teachers Scheme in Electronics/Electrical/Computer Science/Mechanical /Civil
Electrical Engg.
Electronics Engg.
Computer Science & Engg.
Mechanical Engg.
Civil Engg.
10
(UR-05, SC-01,
ST-01, OBC-02,
PWD(OH)-01)

Wednesday 22 April 2015

प्रदेश में अब दो लाख तक का इलाज मुफ्त


  एक परिवार के पांच लोगों को मिलेगा योजना का फायदा
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में आम लोगों को 50 हजार की बजाय दो लाख तक का नि:शुल्क इलाज मिलेगा। अक्तूबर से नि:शुल्क इलाज में डेढ़ लाख का इजाफा किया जा रहा है।

Friday 17 April 2015

उत्तराखंड में गेस्ट टीचर की भर्ती का अध्यादेश जारी .

.... सरकार ने गेस्ट टीचर की भर्ती का नया अध्यादेश जारी कर दिया है । क्या है भर्ती के मानक...

- राजकीय पाॅलिटेक्निकों में प्रवक्ता (लेक्चरर) श्रेणी 'ख' (प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सीधी भर्ती

- राजकीय पाॅलिटेक्निकों में प्रवक्ता (लेक्चरर) श्रेणी 'ख' (प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु आॅनलाइन आवेदन पत्र. Publish Date: 16-04-2015. विज्ञप्ति हेतु यहां क्लिक करें ·
 राजकीय पाॅलिटेक्निकों में प्रवक्ता (लेक्चरर) श्रेणी ‘ख’ (प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग) के
Publish Date: 16-04-2015
संशोधित विज्ञप्ति हेतु यहां क्लिक करें
विज्ञापन एवं पाठ्क्रम हेतु यहां क्लिक करें

Saturday 11 April 2015

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में गेस्ट टीचर की भर्ती के आदेश

.सरकार ने शिक्षा विभाग में एलटी और प्रवक्ता संवर्ग में गेस्ट टीचर की भर्ती के आदेश दे दिए हैं। अपर मुख्य सचिव-विद्यालयी शिक्षा एस. राजू ने शुक्रवार देर शाम इसके आदेश जारी किए। दोनों ही संवर्गो में पांच हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है। नियुक्ति सालाना अनुबंध के आधार पर होगी। दोनों संवर्गो में योग्यता सीधी भर्ती के पदों के समान ही होगी। चयन प्रक्रिया का आधार मेरिट होगा।

Thursday 9 April 2015

578 युवाओं को जल्द ही मिलेगी जेई की नौकरी



उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आयोग ने लोक निर्माण विभाग में जूनियर इंजीनियर के 294, सिंचाई विभाग में 106, पेयजल में 89, पंचायती राज एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग में 74, लघु सिंचाई विभाग में 15 पदों पर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
’ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने मांगे ऑनलाइन आवेदन ’ 22 तक आवेदन और 27 अप्रैल तक जमा करना होगा परीक्षा शुल्क

Thursday 2 April 2015

टीईटी परीक्षा 29 अप्रैल को

 देहरादून .. टीईटी और टीईटी-दो की परीक्षा का लंबे अरसे से इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों को राहत मिलने जा रही है।

Tuesday 31 March 2015

उत्तराखंड में गेस्ट टीचर की भर्ती जल्दी शुरु..

दुर्गम में भेजे जाएंगे गेस्ट टीचर
शिक्षा विभाग में गेस्ट टीचर बनने का ख्वाब संजोए बेरोजगारों अब तैयार हो जाएं। सरकार ने गेस्ट टीचर की भर्ती के मानक को अंतिम रूप दे दिया है। अब इसका जीओ होना शेष रह गया है। सीएम हरीश रावत अपने विशेषाधिकार से पहले ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दे चुके हैं।गेस्ट टीचर की भर्ती प्रक्रिया की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सरकार की कोशिश है कि नए शैक्षिक सत्र से पहले सभी नियुक्तियां कर दी जाएं। ये नियुक्तियां दुर्गम और अतिदुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों की जाएंगी।

Friday 20 March 2015

उत्तराखंड के जिला अस्तपताल निजी हाथो में ....

देहरादून ’पहाड़ के दूरदराज की छोड़िए, जिला अस्पतालों तक में डॉक्टरों का इंतजाम कर पाने में नाकाम सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों से हाथ झाड़ना शुरू कर दिया है।

Tuesday 17 March 2015

उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा पांच अप्रैल को

देहरादून। प्रदेश में उप निरीक्षकाें (एसआई) की सीधी भर्ती परीक्षा पांच अप्रैल को आठ परीक्षा केंद्रों पर होगी। 354 पदों के लिए 18,700 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि परीक्षा आयोजक पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे जा रहे हैं।

Saturday 21 February 2015

दूसरे राज्य से बेसिक शिक्षक सर्टिफिकेट (बीटीसी) धारकों को भी नौकरी में मान्यता ....


देहरादून ’ दूसरे राज्य से बेसिक शिक्षक सर्टिफिकेट (बीटीसी) धारकों के लिए भी सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का रास्ता खुलने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने दूसरे प्रदेशों से बीटीसी करने वाले, राज्य के निवासियों को पात्र माना है। आशा देवी बनाम राज्य सरकार मामले में हाईकोर्ट में दो बार हार चुके शिक्षा विभाग को सुप्रीम कोर्ट ने भी झटका दे दिया। सुप्रीम कोर्ट ने विभाग की एसएलपी खारिज करते हु

पूर्व सैनिक अब ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं नौकरी

 
अगर आप पूर्व सैनिक हैं या फिर जल्द ही रिटायर होने वाले हैं तो अब नई नौकरी के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप एक वेबसाइट पर अपना फ्री रजिस्ट्रेशन कराएंगे तो देशभर के उद्योगों की वेकेंसी आपके पास खुद चली आएंगी। यह शुरुआत की है डीजीआर यानी डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ रीसेटलमेंट ने। डीजीआर रजिस्टर्ड पूर्व सैनिकों के लिए हर दो माह बाद जॉब फेयर का आयोजन भी करेगा। रिटायरमेंट के बाद अधिकांश सैनिक और सैन्य अधिकारी अपने लिए दूसरी नौकरी की तलाश करते हैं।

Friday 20 February 2015

यूएपीएमटी के आवेदन शुरू....

डाकघरों से मिलेंगे फार्म, 25 अप्रैल तक आवेदन
 बीएएमएस, बीएचएमएस में दाखिले के लिए उत्तराखंड आयुष प्री मेडिकल प्रवेश परीक्षा (यूएपीएमटी) और स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (यूएपीजीएमईई) में आवेदन शुक्रवार से शुरू हो रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न डाकघरों से आवेदन पत्र हासिल किए जा सकते हैं।
परीक्षा आयोजक उत्तराखंड आयुर्वेद विवि ने डाकघर से आवेदन पत्र खरीदने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल और विवि में आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तय की है। यह परीक्षा 24 मई को कराई जाएगी। परिणाम 30 मई को घोषित होंगे। यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित कराई जाएगी। आवेदन पत्र की कीमत सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिए 3050 रुपये और एससी, एसटी और विकलांग छात्रों के लिए 2050 रुपये है। ऑनलाइन फार्म डाउनलोड कर शुल्क के साथ विवि भेज सकते हैं।

Wednesday 18 February 2015

टीईटी के बगैर भी बन सकेंगे शिक्षक


 
नई दिल्ली, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) व राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास किए बगैर भी अब आप शिक्षक बन सकेंगे। शिक्षकों की कमी को ध्यान रखते हुए केंद्रीय प्रशासनिक पंचाट (कैट) ने केंद्र सरकार को शिक्षकों की नियुक्ति में सीटीईटी और टीईटी की अनिवार्यता से छूट देने का निर्देश दिया है।
कैट ने कहा है कि पात्रता परीक्षा की जगह अनुभव को तरजीह दी जाए। पंचाट के इस फैसले से दिल्ली सहित देशभर में लाखों युवाओं के लिए शिक्षक बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। पंचाट के न्यायिक सदस्य एके भारद्वाज की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह फैसला केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा नवंबर, 2010 में जारी अधिसूचना रद्द करते हुए दिया है।

Saturday 7 February 2015

राज्य में शिक्षक भर्ती पर रोक

 सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के वर्षवार नियुक्ति के फामरूल के खिलाफ याचिका स्वीकार की
पद आपदा प्रभवित जिलों के लिए सृजित करने की है तैयारी
पद हैं रिक्त मौजूदा 2794 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के
नए पद भी सृजित कर चुकी है हाल में सरकार
सुप्रीम कोर्ट ने भले ही बेसिक शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगा दी है, लेकिन यदि सरकार सोई न रहती तो 655 बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती थी। पिछले साल सितंबर में 2794 पदों पर हुई भर्ती में खाली रह गए 266 पदों पर देर पर देर की जाती रही। अब भी अफसरों ने हायर मेरिट वालों को मनपसंद तैनाती स्थल का पेंच फंसा दिया है। इससे यह प्रक्रिया और भी लटक गई। यही हाल नवसृजित 389 पदों का भी है। डेढ महीने से अफसर इन पदों पर भर्ती का फामरूला ही तलाश रहे हैं।

Tuesday 3 February 2015

उत्तराखंड में समूह ख और ग के पदों पर भर्ती..... ख के 53 और समूह ग के 49 पदों पर होगी भर्ती

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ख के 53 और समूह ग के 49 रिक्त पदों पर भर्ती को ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आयोग के अनुसार समूह ख के 53 पदों के लिए 18 फरवरी और समूह ग के 49 पदों के लिए अभ्यर्थी 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैंकों में परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि क्रमश: 23 और 27 फरवरी रखी गई है। समूह ख में सामान्य के लिए 36, अनुसूचित जाति के लिए 11

Tuesday 20 January 2015

पॉलीटेक्निक प्रवेश को 10 मार्च तक भर सकेंगे फार्म


परीक्षा में हाईस्कूल का सिलेबस
’ 10 मार्च है आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि ’
 03 और चार मई को प्रदेशभर में होगी परीक्षा’
 31 मई को घोषित किया जाएगी जीप का रिजल्ट’

Monday 19 January 2015

announced the results of the written test VDO uttrakhand

समूह ग के VDO लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है |
ललिता प्रसाद पंत ने 83.5 अंकों क साथ प्रथम स्थान हासिल किया है |
विस्तृत परिणाम जानने के लिए क्लिक करें -
www.ubter.in

Sunday 18 January 2015

Air India Recruitment 2015 ,qualification Btech,Bsc......

'एएआई  में 450 जॉब वेकेंसीज
साइंस या टेक्नोलॉजी फील्ड से अपनी बैचलर्स
डिग्री पूरी कर चुके कैंडीडेट्स को 'एयरपोर्ट
अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई)Ó अपनी
'जूनियर एग्जिक्यूटिवÓ पोस्ट्स के जरिए जॉब
अपॉच्र्युनिटी दे रही है. अगर आप भी इन वेकेंसीज
के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जानिए इसके
एप्लीकेशन प्रोसेस से जुड़ी कुछ जरूरी डीटेल्स...
www.aai.aero

Thursday 15 January 2015

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग’) की परीक्षा तिथि 5 अप्रैल 2015

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग’) की परीक्षा तिथि हेतु विज्ञप्ति
Publish Date: 14-01-2015
यहां क्लिक करें परीक्षा तिथि हेतु

Thursday 8 January 2015

Friday 2 January 2015

utet 2015 अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) के आवेदन पत्र जारी ,अंतिम तिथि 27 जनवरी 2015।

यूटीईटी परीक्षा वर्ष 2015  परीक्षा के लिए  विज्ञप्ति जारी अंतिम तिथि 27 जनवरी 2015
रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) के आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। आवेदन पत्र राज्य के चयनित डाकघरों से निर्धारित शुल्क  के साथ 5 जनवरी से 24 जनवरी 2015 तक प्राप्त किये जा सकते है ।
जमा करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2015  है ।
UTET (I AND II) 2014 ADVERTISEMENT (1.3Mb)