Sunday 23 November 2014

गढ़वाल विश्वविद्यालय प्री-पीएचडी एंट्रेंस के लिए आवेदन 24 से

श्रीनगर। गढ़वाल विश्वविद्यालय ने शनिवार को प्री पीएचडी प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। अभ्यर्थी 24 नवंबर से आनलाइन या आफलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2015 को आयोजित की जाएगी।
कुलसचिव डा. पीएस राणा ने बताया कि इस बार पीएचडी में कई परिवर्तन किए गए हैं। लॉ, सोशल वर्क, कंप्यूटर साइंस और होम साइंस में भी युवाओं को पीएचडी करने का मौका दिया जाएगा। अंग्रेजी व प्लांट बायोलॉजी विषय में एमफिल के लिए भी प्रवेश परीक्षा होगी। बताया कि आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर व आनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी और आफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर तय की गई है। परीक्षा बिड़ला परिसर श्रीनगर, पौड़ी परिसर, स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल टिहरी, देहरादून और दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
कार्डिनेटर डा.डीएस नेगी ने बताया कि 374 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। करें ऑनलाइन
वेबसाइट : www.hnbguedrp.in, www.hnbgu.ac.in

No comments:

Post a Comment