Thursday 28 August 2014

प्राइमरी टीचर, टीजीटी के लिए करें आवेदन 8 सितंबर, 2014 तक

केंद्रीय रोजगार कार्यालय में विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। विज्ञापित पदों में वोकेशनल इंस्ट्रक्टर, सहायक कैमरामैन, नेवीगेशनल सहायक, शोध सहायक (बॉटनी), प्राथमिक शिक्षक और टीजीटी के पद शामिल हैं।इन पदों पर योग्य भारतीय उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं। विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भिन्न-भिन्न है। आयु सीमा के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा पदानुसार 25 से 30 वर्ष है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।वेतनमान के तौर पर इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 93,000-34,800 रुपये और ग्रेड पे 4200/4600 रुपये, 5200-20200 रुपये तथा ग्रेड पे 2800 रुपये दिया जाएगा।इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर तथा समस्त दस्तावेजों की स्वअभिप्रमाणित संलग्न कर संबंधित रोजगार कार्यालय में भेजें।

आपका आवेदन 8 सितंबर, 2014 तक रोजगार कार्यालय पहुंच जाना चाहिए। आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_23105_5_1415b.pdf पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment