Friday 23 August 2013

यूपीएससी में 66 पदों के लिए निकला विज्ञापन New notification of UPSC

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय आर्थिक सेवा व भारतीय सांख्यिकी सेवा में ग्रेड-4 के पदों पर भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2013 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 16 सितंबर, 2013 से पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 ‌सितंबर, 2013 है, जबकि परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 9 नवंबर, 2013 है। यूपीएससी की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक भारतीय आर्थिक सेवा में पदों की संख्या 30 और भारतीय सांख्यिकीय सेवा में पदों की संख्या 36 है। भारतीय आर्थिक सेवा के लिए भारत के किसी मान्यता प्राप्‍त संस्‍थान या यूनिवर्सिटी से अर्थशास्‍त्र/अप्लाइड अर्थशास्‍त्र/ बिजनेस अर्थशास्‍त्र या इकोनॉमेट्रिक्स में पीजी होना अनिवार्य है, जबकि भारतीय सांख्यिकीय सेवा के लिए सांख्यिकी/अप्लाइड सांख्यिकी या मैथमेटिकल सांख्यिकी में पीजी की डिग्री आवश्यक है। इस परीक्षा में सामान्य अभ्यर्थी के लिए उम्र सीमा 21- 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षण के दायरे में आने वाले अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान है। इस परीक्षा के दो चरण लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होंगे। लिखित परीक्षा में कुल 1000 अंक निर्धारित हैं। भारतीय आर्थिक सेवा के लिए सामान्य अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन तथा अर्थशास्‍त्र के चार पेपर होंगे। भारतीय सांख्यिकीय सेवा में सामान्य अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन के साथ ही सांख्यिकी से संबंधित 4 पेपर होंगे। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के लिए कुल सौ अंक निर्धारित हैं। अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in को देखा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment