Tuesday 8 May 2012

स्लैट से बाहर मेडिकल के छात्र

किशोर जोशी, नैनीताल :कुमाऊं विवि ने राज्य पात्रता परीक्षा (स्लैट) की तैयारियां तेज कर दी हैं।
परीक्षा में कृषि विज्ञान व मेडिकल साइंस में पीजी अभ्यर्थी नहीं बैठ पाएंगे। जबकि 23 विषयों में पीजी कर चुके अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। परीक्षा के लिए कुमाऊं में नैनीताल, अल्मोड़ा, पंतनगर तथा गढ़वाल में श्रीनगर, रुड़की व देहरादून को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के लिए सीटों के आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। गठन के बाद राज्य में पहली बार हो रही राज्य पात्रता परीक्षा को लेकर पीजी व पीएचडी डिग्री धारक बेरोजगार बेहद उत्साहित हैं। नेट क्वालीफाई करने से वंचित बेरोजगारों का मानना है कि स्लैट परीक्षा पास कर उनका डिग्री कालेजों में शिक्षक बनने का ख्वाब पूरा हो जाएगा। परीक्षा के लिए बनाई गई स्टेयरिंग कमेटी के सदस्य सचिव डा. पीडी पंत ने बताया कि परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बताया 1991 से पूर्व पीजी डिग्री हासिल प्राप्त अभ्यर्थियों के 50 प्रतिशत तथा 1991 के बाद पीजी डिग्री हासिल करने वाले अभ्यर्थियों के 55 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं। इससे इतर के अभ्यर्थी परीक्षा में आवेदन के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे। स्लैट परीक्षा की योग्यता नेट के समकक्ष ही बनाई गई है। परीक्षा के लिए 20 मई से आनलाइन फार्म जमा होंगे। उन्होंने साफ किया कि मौजूदा सत्र में पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जुलाई अंत तक परीक्षा संपन्न कराने के लिए विवि प्रशासन जोरशोर से जुटा पड़ा है। पाठयक्रम तो नेट का ही होगा स्लैट को लेकर भले ही डिग्री धारक उत्साहित हों, लेकिन उन्हें नेट परीक्षा के समकक्ष का प्रश्न पत्र हल करना होगा और पाठयक्रम विवि अनुदान आयोग ही तैयार करेगा। हालांकि अभ्यर्थियों को यह फायदा मिलेगा कि उनकी रेटिंग अखिल भारतीय नहीं बल्कि राज्य स्तर पर तय होगी। कुलपति प्रो. वीपीएस अरोड़ा ने इसकी पुष्टि की है। कोटे की सीटों की काउंसलिंग होगी नैनीताल : कुमाऊं विवि प्रशासन ने 10 मई से शुरू हो रही बीएड काउंसिलिंग को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। बीएड काउंसिलिंग कमेटी के प्रमुख प्रो. नवीन ढौंडियाल के अनुसार पहले चरण में सरकारी कोटे की हल्द्वानी, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ कालेज की सीटों के अलावा हल्द्वानी के एक निजी बीएड कालेज की सीटों के लिए काउंसिलिंग होगी।(दैनिक जागरण )

No comments:

Post a Comment