Wednesday 28 March 2012

उत्तराखंड मे कांग्रेस सरकार के विधानसभा में वादे

अभिभाषण के मुख्य बिंदु
=रुपये 750 व 1500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता ,
=युवक व युवतियों के लिए अलग-अलग खेल महाविद्यालय डा. अंबेडकर के नाम से उच्च तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान इंजीनियरिंग, मेडिकल, व्यावसायिक व विधि में लिए गए ऋण पर पांच फीसद सब्सिडी,
=बीपीएल छात्र-छात्राओं को आईटीआई व पालीटेक्निक कालेजों में निशुल्क प्रशिक्षण,
=पुनर्गठन आयोग के माध्यम से जिला, तहसील व ब्लाक इकाइयों का गठन मामलों के तेजी से निस्तारण के लिए जिला व तहसीलों में फास्ट ट्रेक अदालतों का गठन,

= सेना की तर्ज पर दूरस्थ क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर फेमिली क्वार्ट्स कर्मचारियों की सुविधा के लिए आवास विकास परिषद का स्थापना,
= कर प्रबंधन के ढांचे को दुरुस्त करने के अलावा आमदनी बढ़ाने की कोशिश,
=अनावश्यक प्रशासनिक व्यय पर अंकुश लगाकर ऋण के बोझ को कम करना,
=विकासखंड स्तर पर कृषि विद्यालयों की स्थापना,
=दो हजार गांवों में जैविक कृषि विकास कार्यक्रम योजना लागू करना ,
=फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए फसल बीमा यो जना लागू करना चकबंदी अपनाने वालों गांवों को 25 लाख की प्रोत्साहन राशि
=तराई क्षेत्र को सीड प्रोडय़ूसिंग जोन के रूप में विकसित करना,
=दुधारु पशु की खरीद पर ऋण व अनुदान की राशि होगी दोगुनी ,
=चौखुटिया-रानीखेत गार्डन को बागवानी प्रशिक्षण संस्थान के रूप में विकसित करना,
=आरक्षित व संरक्षित वन क्षेत्रों में लोगों के हक- हकूक दिलाना,
=वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तित करना,
=प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय में राजीव नवोदय विद्यालय खोलना पुरोहिती शिक्षा के लिए अलग से शिक्षण संस्थान खोलना ,


-पांच करोड़ के अंशदान से पत्रकार कल्याण कोष का गठन,
- तीसरी श्रम आयोग की संस्तुतियों को लागू करना,
-वन व निर्माण श्रमिकों के लिए दुर्घटना ब्याधि निधि का गठन अपने संसाधनों से मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी में होगी वृद्धि,
-राज्य कर्मियों व सार्वजनिक निगमों में केंद्रीय कर्मियों की भांति सुविधाएं पर्वतीय क्षेत्रों में वर्ष में दो बार स्वास्थ्य मेलों का आयोजन,
-सघन यातायात वाले 20 स्थानों पर रेल ओबर ब्रिज का निर्माण सिविल एविएशन क्लब बनाकर पायलट व एयर हास्टेज की ट्रेनिंग कूड़े का निस्तारण करने वाले शहरों को दो करोड़ तक प्रोत्साहन राश महिला वित्त विकास निगम की स्थापना

No comments:

Post a Comment