Tuesday 28 February 2012

अब बस की सीटों का भी होगा रिजर्वेशन

हल्द्वानी,- गर्मी ने दस्तक दे दी तो परिवहन निगम ने
भी पर्यटन सीजन को भुनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तर्ज पर बस की सीटों की अग्रिम बुकिंग (रिजर्वेशन) कराने की योजना तैयार की गई है। जिस पर अमल भी शुरू हो गया है।
हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहा जाता है। गर्मियों में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी कुमाऊं की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने आते हैं। इससे परिवहन निगम की आय भी बढ़ती है। इस बार निगम ने राजस्थान की तर्ज पर बस की सीटों का रिजर्वेशन कराने की योजना पर काम शुरू किया है। इसके लिए आधा दर्जन स्टेशनों पर 12 से 15 बुकिंग एजेंटों की तैनाती की जाएगी। परिवहन निगम नैनीताल परिक्षेत्र के महाप्रबंधक मुकुल पंत ने बताया कि बुकिंग एजेंट कमीशन पर काम करेंगे। उनकी नियुक्ति एक निश्चित जमानत धनराशि जमा करा कर की जाएगी। वाल्वो बसों में बुकिंग करने पर एजेंट को प्रति सीट 20 रुपए, एसी और हाइटेक बसों के लिए प्रति सीट 10 रुपए तथा साधारण बसों के लिए 5 रुपए दिया जाएगा। एजेंट यात्री के नाम पर बुकिंग कर यात्री को एक टोकन नंबर देंगे। यही टोकन नंबर बस के परिचालक को दिया जाएगा, जो यात्रा प्रपत्र पर उसका अंकन करेगा। बुकिंग के लिए यात्री से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यात्री किराया धनराशि का भुगतान बस में सफर के दौरान परिचालक को करेंगे

No comments:

Post a Comment