Tuesday 7 February 2012

इंतजार खत्म,अब बरसेंगी नौकरियां

pahar1news-कहां-कहां मिलने वाली है नौकरियां
1-लोकसेवा आयोग जल्दी घोषित करेगा पीसीएस (प्री) व नायाब तहसीलदार का रिजल्ट(प्री)
2-मार्च मे आयोजित होगी पीसीएस (जे)
3-फरवरी के अंत मे होगी वन रक्षकों के 900 पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा
4-हफ्ते भर मे जारी होगा 1450 कांस्टेबलों की भर्ती का अंतिम परिणाम
5-ग्र्राम विकास अधिकारी के 2000 पदों पर पंतनगर विवि करायेगा इसी माह परीक्षा
6-कोआपरेटिव बैक की लिपिक परीक्षा 12व 17 फरवरी को
7-2200 टीईटी शिक्षकों का मामला जल्द सुलझने की उम्मीद
8-अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों मे शिक्षकों के 1000 से अधिक पदों पर इंटरव्यू मे आयेगी तेजी।
8-समुह ग की परीक्षाएं अप्रैल मे होगी -यूबीटीईआर के संयुक्त सचिव हरिसिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी। लेकिन अभी अनुमति का पत्र प्राप्त नही हुआ है इसे स्वीकार किये जाने की सूचना है। 6 मार्च को चुनाव परिणाम के बाद ही तिथि घोषित की जायेगी , राज्य में अब नई सरकार के गठन के बाद ही समुह ग की लिखित परीक्षा होगी ।

No comments:

Post a Comment