Thursday 2 February 2012

हॉट सीटों को लेकर सट्टे का बाजार गर्म

देहरादून -प्रदेश में मतदान खत्म होने के बाद प्रदेश में सट्टे का बाजार गर्म हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि सट्टेबाज इस बार इस बात पर ज्यादा दांव नहीं लगा रहे कि सरकार किस पार्टी की बनेगी बल्कि वे इस पर दांव लगाने लगे हैं
कि भाजपा या कांग्रेस का कौन सा दिग्गज जीतेगा या हारेगा। सट्टे का बाजार उन हॉट सीटों को लेकर ज्यादा गर्म है जहां प्रदेश के दिग्गज चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि इसमें कितने का सट्टा लग रहा है यह तय करना आसान नहीं लेकिन अनुमान के मुताबिक 40 से 50 करोड़ का सट्टा लगा हुआ है। वैसे सट्टे का पूरा कारोबार ही अनिश्तितता पर ही फलता फूलता है और सट्टेबाज इसी को लेकर जुआ खेलते हैं। सरकार को लेकर हालांकि बहुत से सट्टेबाज कांग्रेस का पक्ष ले रहे हैं लेकिन इस बार के चुनाव में मामला बहुत पेचीदा नजर आ रहा है। मीडिया के सामने सियासी दलों के नेता भले ही कितनी भी सीटों का दावा करें लेकिन ऑफ द रिकार्ड बात करने पर उनका आत्मविास डिगा सा नजर आ रहा है और अब तक यही असमंजस बना हुआ है कि आखिर किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी। गौरतलब है कि चुनाव से पांच माह पहले जब निशंक मुख्यमंत्री थे तब राजनीतिक प्रेक्षकों को लगता था कि कांग्रेस को बढ़त मिली हुई है लेकिन खंडूड़ी के दोबारा सत्ता संभालने के बाद राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते नजर आए और भाजपा की स्थिति में सुधार नजर आने लगा। यही नहीं चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद टिकटों को लेकर दोनो पार्टियों में बगावत और महज दो हफ्ते के चुनाव प्रचार के बाद मतगणना होने से राजनीतिक स्थिति और अनिश्चित सी लगने लगी। चुनाव प्रचार और मतगणना के दौरान वोटरों की अजीब सी खामोशी और अपेक्षा के विपरीत ऊंचा मतदान प्रतिशत इस सभी कारणों ने बहुत ही अनिश्चितता की स्थिति बना दी है ऐसे में सट्टा बाजार में ऊंची-ऊंची बोलियां लग रही हैं। सट्टा लगाने वालों का दिल्ली तक फैला नेटवर्क हर उम्मीदवार पर लाखों का सट्टा लगा रहा है। इस वक्त स्थिति यह है कि कोटद्वार, डोईवाला, रुद्रप्रयाग, बदरीनाथ, लैंसडौन, हल्द्वानी, मसूरी और पिथौरागढ़ जैसी विधानसभा क्षेत्रों के परिणामों को लेकर जबरदस्त सट्टा लग रहा है। कोटद्वार से मुख्यमंत्री खंडूड़ी व कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी , डोईवाला से भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग से मौजूदा शिक्षा मंत्री मातबर सिंह कंडारी व उनके साढू भाई नेता प्रतिपक्ष डा. हरक सिंह रावत मैदान में हैं। बदरीनाथ में रक्षा मोर्चा के केदार सिंह फोनिया, कांग्रेस के राजेंद्र भंडारी व हरीश पुजारी आदि भिड़ रहे हैं। लैंसडौन विस क्षेत्र में रक्षा मोर्चा अध्यक्ष रिटार्यड लेफ्टिनेंट जनरल टीपीएस रावत, भाजपा के दिलीप सिंह रावत व कांग्रेस की ज्योति रौतेला भिड़े हुए हैं। हल्द्वानी में कांग्रेस की इंदिरा हृदयेश व भाजपा की रेनू अधिकारी आदि मैदान में हैं। मसूरी में कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला व भाजपा के गणोश जोशी पिथौरागढ़ में मौजूदा पेयजल मंत्री प्रकाश पंत व कांग्रेस के मयूख सिंह महर, देव प्रयाग में मंत्री प्रसाद नैथानी, कांग्रेस के शूरवीर सिंह सजवाण व मौजूदा राजस्व मंत्री दिवाकर भट्ट आदि किस्मत आजमा रहे हैं। इन सीटों के नतीजों को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण इन सीटों पर जमकर सट्टा लग रहा है। एक अनुमान के मु ताबिक 40 से 50 करोड़ रुपये का सट्टा लगा सरकार से ज्यादा दिग्गजों की सीटों में ज्यादा रुचि दिखा रहे सट्टेबाज


No comments:

Post a Comment