Thursday 12 January 2012

लंबित ग्राम बाम्निगाड़ सड़क योजना के लिये आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार


मनान, जिला अल्मोड़ा -प्रधानमंत्री  ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत फेस ९ में स्वीकृत तीन वर्ष से लंबित सड़क मार्ग मनान से ग्राम बाम्निगाड़ का कार्य अभी तक प्रारंभ न हो पाने के कारण समस्त क्षेत्रवासियों में अत्यंत रोष व् निराशा है | इस सड़क का प्रथम सर्वे जनवरी २००९ में हुआ | इसके बाद मार्च २०१० में लोक निर्माण विभाग अल्मोडा द्वारा इस सड़क निर्माण की निविदा भी जारी की गयी | वन विभाग व् लोक निर्माण विभाग ने मिलकर इस सडक का एक बार फिर सन २०११ भी सर्वे किया गया | पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखिरयाल के सोमेश्वर आगमन के दौरान भी यह मामला उनके समक्ष उठाया गया जिस पर वहाँ मौजूद सम्बंधित अधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री जी ने शीघ्र एक माह के अंदर कार्य शुरू करने के लिए निर्देषित किया परन्तु अभी तक सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है इस सड़क के निर्माण से ग्राम बाम्निगाड़ के साथ साथ ग्राम पडोलिया, नगोरिया (अम्बेडकर ग्राम) व् चन्द्रपुर भी लाभान्वित होंगे | ग्राम बाम्निगाड़ राजस्व ग्राम है जो की अपार वन संपदा, फल सब्जियों के उत्पादन के लिए जाना जाता है परन्तु सड़क के अभाव में ग्रामवासी इस स्वरोजगार से वंचित होकर शहरों की ओर पलायन को मजबूर हो रहे है, परिमाणस्वरूप गांव में अधिकतर बूढे, महिलायें व् बच्चे ही रह गए है जिन्हें खाद्य वस्तुओं, स्कूल, अस्पताल, पोस्ट ऑफिस, बैंक आदि कार्यों के लिए १२ किमी का सफर पैदल तय करना पड़ता है| सबसे बड़ी विडंबना तो यह है कि गांव में कोई मौत होने पर लाश व् बीमार होने पर मरीज को ६ किमी मुख्य सड़क (मनान) तक कंधे पर लादने के लिए ब्यक्ति ही उपलब्ध नहीं हैं जिसके परिमाणस्वरूप कितने ही ग्रामवासी इलाज़ के अभाव में अकाल मौत को प्राप्त हो गये हैं | शीघ्र सड़क निर्माण के झूठे आश्वासनों से सभी ग्रामवासी अत्यंत दुखी है और मजबूरन सभी ने इस बार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया  है और चुनाव के फौरन बाद शीघ्र सड़क निर्माण के लिए एक बड़े आन्दोलन कि रूपरेखा तैयार की जा रही है जिसमें धरना प्रदर्शन के साथ साथ चक्का जाम, आमरण अनशन व् जेल भरो आंदोलन शुरू किया जायेगा क्योंकि अब क्षेत्रवासी झूठे आश्वासनों से ऊब चुके हैं और सिर्फ सड़क का शीघ्र निर्माण देखना चाहते हैं | इसलिये अपनी इस मांग के लिए किसी भी हद तक जाने, कोई भी कीमत चुकाने व्  संघर्ष के लिए तैयार हैं | यह सूचना जिले के मुख्य प्रशासक के नाते आपके सूचनार्थ हेतु सविनय प्रेषित कर रहे हैं |
धन्यवाद
रेवती देवी
ग्राम प्रधान व् समस्त ग्रामवासी
ग्राम बम्निगाड़,पोस्ट  ऑफिस मनान, जिला अल्मोड़ा

No comments:

Post a Comment