Tuesday 11 October 2011

प्राइवेट परीक्षाओं के आवेदन फार्मों की बिक्री शुरू

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि से संबद्ध महाविद्यालयों और परिसरों में शैक्षणिक सत्र 2011-12 के लिए प्राइवेट परीक्षाओं के आवेदन फार्मों की बिक्री सोमवार 10 अक्तूबर से शुरू हो गई है। इसके साथ ही संस्थागत परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म भी भरे जाएंगे। एमए, एमकॉम प्रथम वर्ष को छोड़कर बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए और एमएससी मुख्य परीक्षा के संस्थागत, व्यक्तिगत एवं भूतपूर्व छात्रों के लिए परीक्षा फार्म 31 अक्तूबर तक वितरित किए जाएंगे।
गढ़वाल केंद्रीय विवि की सत्र 2011-12 के प्राइवेट कक्षाओं और संस्थागत परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म विवि से संबद्ध सभी राजकीय एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों को उपलब्ध करा दिए गए हैं। विवि के ओएसडी परीक्षा प्रो. एलजे सिंह ने बताया कि छात्र अपने-अपने महाविद्यालयों से परीक्षा फार्म प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा फार्म की बिक्री 31 अक्तूबर तक की जाएगी। एक नवंबर तक परीक्षार्थी अपने परीक्षा फार्म जमा कर सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ महाविद्यालय से विवि में परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि 11 नवंबर तक रखी गई है। परीक्षा आवेदन पत्र जमा करते समय छात्र नगर शुल्क जमा कर सकते हैं। ओएसडी ने बताया कि विवि में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने से एमए और एमकॉम प्रथम वर्ष की प्राइवेट परीक्षाएं आयोजित नहीं हो रही हैं।

No comments:

Post a Comment