Monday 31 October 2011

देवभूमि उत्तराखंड का प्रमाणपत्र दिल्ली में


राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 9 नवंबर को उत्तराखंड से बाहर निवास कर रहे राज्यवासियों को राज्य सरकार की ओर से तोहफा मिलेगा। लोगों को अब अहम प्रमाणपत्र बनाने को अपने गृह जनपद आने की जरूरत नहीं होगी।

24 हजार कर्मियों को मिलेगी स्थाई नियुक्ति




देहरादून,  मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी कैबिनेट ने दस वर्ष से अस्थायी व्यवस्था पर कार्यरत करीब 24 हजार

Saturday 22 October 2011

Group c -समूह ग: चौथे चरण की परीक्षा 27 नवंबर को

समूह ग के ग्रुप 10 एवं ग्रुप 23  के लिए 27 नवंबर को परीक्षा होगी।  चौथे चरण में
GROUP- 10 में कोड 11, 17, 22, 25, 33 एवं 50 और
GROUP 23 में कोड 34 की परीक्षा नियत की गई है।
ग्रुप दस में कोड 11 में रेशम विभाग में प्रदर्शक के 35 पद, कोड 17 में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मलेरिया निरीक्षक के 11 पद एवं कोड 22 में प्रयोगशाला सहायक ग्रामीण के 55 पदों के लिए, कोड 25 में ग्राम्य विकास विभाग में ग्राम्य विकास अधिकारी के 286 पद, कोड 33 के गन्ना चीनी विभाग के गन्ना पर्यवेक्षक के 105 पद और कोड 50 के राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक के डेयरी विकास विभाग के 24 पद शामिल हैं। समूह ग के ग्रुप 23 के कोड 34 में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में मुख्य सेविका के 176 पद शामिल हैं।

लागू रहेगा भू-सुधार संशोधन कानून

 उत्तराखंड में फिलहाल जमींदारी उन्मूलन भूमि सुधार संशोधन कानून लागू रहेगा

Friday 21 October 2011

•श्रीनगर से गुड़गांव तक चलेगी बस!

ऋषिकेश। रोडवेज प्रशासन की गुड़गांव वाया ऋषिकेश और श्रीनगर के बीच नई बस सेवा

Thursday 20 October 2011

UTTARAKHAND CIVIL COURT CLERK/STENO RECRUITMENT- 2011 -RESULT

हाईकोर्ट के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट गई राज्य सरकार

- भूमि खरीद सीमा निरस्त करने वाले उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले को खंडूरी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। राज्य सरकार की याचिका में कहा गया है कि प्रदेश में 12 फीसदी ही कृषि भूमि है जिसकी अनैतिक खरीद को रोकने के लिए यह कानून लाया गया था। शीर्ष कोर्ट इस मामले पर बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगी। उत्तराखंड सरकार की ओर से वकील रचना श्रीवास्तव ने 22 सितंबर को जारी किए गए हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ विशेष अनुमति याचिका दायर की।

vacancy for B.Ed colleges in Uttarakhand(self finance)

रिक्तियां महाविद्यालय स्तरीय हैं। महाविद्यालयवार रिक्तियों का विवरण एवं अन्य महत्वपूर्ण सूचनायें उच्च शिक्षा निदेशालय, उत्तराखण्ड की वैबसाइट www.directorateheuk.org पर उपलब्ध हैं। सभी रिक्तियों हेतु न्यूनतम अर्हता एवं चयन एन.सी.टी.ई. के मानदण्ड एवं दिशा निर्देश विनियम, 2009 में वर्णित मानकों के आलोक में निर्गत उत्तराखण्ड शासनादेश संख्या 371/ग्ग्प्ट(7)/51(3)/2010, दिनांक 07 अप्रैल, 2010 में वर्णित व्यवस्थाओं के अधीन होंगे।

Friday 14 October 2011

(Uttarakhand public service commission ) RAJYA AVAR SERVICE EXAM-2010 -examination date 6 november 2011

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2010 की परीक्षा तिथि
6 नवम्बर 2011

Tuesday 11 October 2011

छड़ी तो घुमाई पर जादू अभी नहीं चला

विजय त्रिपाठी-
नैनीताल स्थित पाषाण देवी में गहरी आस्था रखने वाले खंडूरी साहब ने चार दिन पहले भाजपा में अपने आने के पीछे एक दिव्य कहानी सुनाई थी कि जब सेना से रिटायर होकर राजनीति में जाने का मन बनाया तो कांग्रेस ज्वाइन करने जा रहे थे लेकिन एक रात पाषाण देवी ने सपने में दर्शन देकर उन पर कमल का फूल गिराया
प्राइवेट परीक्षाओं के आवेदन फार्मों की बिक्री शुरू

Saturday 8 October 2011

group c (समुह ग) की परीक्षा 9 सितंबर परीक्षा आयोजन के संबध मे सूचना

बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

श्रीनगर।विवि ने बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है

GROUP-C RECRUITMENT ,GROUP 01, GROUP 17 GROUP 09,-GROUP 20- GROUP 26 -WRITTEN EXAM ON 09 OCTOBER 2011GROUP-C RECRUITMENT ,GROUP 01, GROUP 17 GROUP 09,-GROUP 20- GROUP 26 -WRITTEN EXAM ON 09 OCTOBER 2011

GROUP 01, -पद कोड  -5 .24  ,.53., 54
 GROUP 17 , -पद कोड 23
GROUP 09,--पद कोड -10,48,52
GROUP 20-पद कोड 29
& GROUP 26 पद कोड -41
WRITTEN EXAM   ON 09 OCTOBER 2011
AT ALL 13 DISTRICTS

समूह-ग आवेदन पत्रों पर आज होगा फैसला

रुड़की। समूह ‘ग’ भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उन अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है,

Thursday 6 October 2011

अब पहाड़ को एक पहाड़ी की जरूरत

संतोष बिष्ट
उत्तराखंड को सच में एक माई का लाल चाहिए जो कि इस नन्हे उत्तराखंड को भ्रष्टाचार के दानव से बचाने की जुरत करे। देव भूमि को दानव भूमि बनाने के लिए

Garhwal University, Srinagar M.Ed. admission-2010-11 session, M.Ed. entrance exam of Garhwal University-Date of entrance test- 9th November, 2011

forms available- 8th October to 24th October from University cash counter Srinagar,

A.N.M (Auxiliary Nursing and Midwifery), G.N.M (General Nursing and Midwifery) Date of entrance exam- 9th October, 2011

A.N.M , G.N.M courses in Uttarakhand-Date of entrance exam- 9th October, 

GNM- 10 am to 12 noon 

ANM- 2 pm to 4 pm

2011You can also visit the official website of GB pant University of agriculture and technology, Pantnagar

Wednesday 5 October 2011

वीडीओ भर्ती मसला जल्द सुलझेगा

देहरादून, - तीन ग्राम पंचायतों में एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (वीडीओ) के रिक्त पदों पर भर्ती को 18 अक्टूबर, 2006 में अधिसूचना जारी कर तीन ग्राम पंचायतों में एक वीडीओ की तैनाती का फैसला कर 2409 पदों को मंजूरी दी गई।

Sunday 2 October 2011

विवि में होने वाली नियुक्तियों पर स्टे

श्रीनगर,- याचिका पर निर्णय देते हुए नैनीताल उच्च न्यायालय ने गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर विगत 29 अगस्त को प्रकाशित विज्ञापन के संदर्भ में स्टे दे दिया है।

रामपुर तिराहा के शहीदों को नमन


2 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा कांड की १७ बरसी । यह हादसा उत्तराखंड आंदोलन के लिए लड़ी गई लड़ाई का दुर्भाग्यपूर्ण दिन था। इस दिन राज्य आंदोलनकारी बड़ी संख्या में पुलिस बर्बरता के शिकार हुए। महिलाएं पुलिस बर्बरता की शिकार हुईं। वे घाव लोगों के मन में अभी भी हरे हैं। सैकड़ों गवाह मौजूद हैं, लेकिन सजा अभी तक किसी को नहीं हुई।
अमर शहीदों के नाम
१- अमर शहीद स्व० सूर्यप्रकाश थपलियाल(20), पुत्र श्री चिंतामणि थपलियाल, चौदहबीघा, मुनि की रेती, ऋषिकेश।
२- अमर शहीद स्व० राजेश लखेड़ा(24), पुत्र श्री दर्शन सिंह लखेड़ा, अजबपुर कलां, देहरादून।
३- अमर शहीद स्व० रविन्द्र सिंह रावत(22), पुत्र श्री कुंदन सिंह रावत, बी-20, नेहरु कालोनी, देहरादून।
४- अमर शहीद स्व० राजेश नेगी(20), पुत्र श्री महावीर सिंह नेगी, भानिया वाला, देहरादून।
५- अमर शहीद स्व० सतेन्द्र चौहान(16), पुत्र श्री जोध सिंह चौहान, ग्राम हरिपुर, सेलाकुईं, देहरादून।
६- अमर शहीद स्व० गिरीश भद्री(21), पुत्र श्री वाचस्पति भद्री, अजबपुर खुर्द, देहरादून।
७- अमर शहीद स्व० अशोक कुमारे कैशिव, पुत्र श्री शिव प्रसाद, मंदिर मार्ग, ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग।
इन सभी शहीदों की शहादत की १७ वीं बरसी पर pahar1.blogspot.com समस्त उत्तराखण्ड की जनता की ओर से अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

Saturday 1 October 2011

Direct Recruitment of Group B and C Posts Uttarakhand Public Service Commission , - lest date 31 oct 2011


Uttarakhand Public Service Commission, Direct Recruitment of Group B and C Posts-
lest date 31 oct 2011

त्तराखण्ड राज्य के विभिन्न विभागों में लोक सेवा द्वारा
सीधी भर्ती समूह ख और भर्ती
के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये लिखित परीक्षा के
आयोजन हेतु अन्तिम तिथि: 31 0ct  2011 

पहली अक्टूबर से हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी लागू,पटरी पर लाएं हेल्थ इंश्योरेंस की गाड़ी


ज्यादातर लोग अपनी मौजूदा बीमा कंपनी की खराब सर्विस इसलिए बर्दाश्त करते रहते हैं, क्योंकि वे अपनी पॉलिसी की मौजूदा सुविधाओं से हाथ नहीं धोना चाहते।