Saturday 9 July 2011

इग्नू: बीएड के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत अंकों की नहीं है बाध्यता


pahar1-
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (इग्नू) ने शिक्षकों को बीएड में प्रवेश के लिए निर्धारित योग्यता में इन सर्विस शिक्षकों को छूट दी है। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए जहां स्नातक स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता है, वहीं इन सर्विस शिक्षकों को इस बाध्यता से मुक्त रखा गया है, लेकिन इसके लिए कम से कम दो वर्ष का अनुभव जरूरी होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है और प्रवेश परीक्षा 21 अगस्त को होगी।
इग्नू के बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। विवि ने दो वर्ष से ज्यादा के अनुभव वाले इन सर्विस टीचर्स के लिए न्यूनतम अंकों की बाध्यता समाप्त कर दी है। विवि के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल डिमरी ने बताया कि वर्तमान सत्र में प्रवेश के लिए 21 अगस्त को होने वाली वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक शिक्षक 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। विवि ने इन सर्विस टीचर्स को बीएड में प्रवेश के लिए राहत दी है। इससे सैकड़ों शिक्षकों का बीएड करने का सपना पूरा हो सकेगा।

No comments:

Post a Comment