Sunday 26 June 2011

नियुक्ति आदेश नहीं मिला, मनमाफिक तैनाती को लामबंदी

गुपचुप हो रहा है तैनाती का खेल अफसरों ने साधी चुप्पी नैनीताल- एलटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की अभी तक पड़ताल नहीं हो सकी है और ना ही औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र जारी किए गए। बावजूद इसके सफल अभ्यर्थियों ने मनमाफिक विद्यालय में तैनाती के लिए शिक्षा मंत्री समेत विभागीय अफसरों के जरिये सिफारिश शुरू कर दी है। ऊपरी दबाव को देखते हुए विभाग में शिक्षकों को मनमाफिक विद्यालय दिलाने के लिए होमवर्क शुरू हो चुका है। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की के तत्वावधान में आयोजित एलटी शिक्षकों की लिखित परीक्षा के परिणाम पिछले माह घोषित किए जा चुके हैं। लिखित परीक्षा में करीब 1700 से अधिक अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। घोषित परिणामों में कई अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप भी लगाया था। विभागीय सूत्रों के अनुसार शासन स्तर से मौखिक निर्देशों के क्रम में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की पड़ताल शुरू हो चुकी है। सूत्रों से यह भी पता चला है कि शासन स्तर पर तैनाती का होमवर्क भी शुरू हो चुका है। इधर विभागीय स्तर पर नियुक्ति आदेश जारी करने व विद्यालयों में तैनाती की तैयारियों की भनक लगते ही चयनित अभ्यर्थियों ने मनमाफिक विद्यालयों में तैनाती के लिए शिक्षा मंत्री स्तर से जुगाड़ बैठाना शुरू कर दिया है। सूत्र यह भी बताते हैं कि मंत्री स्तर से हरी झंडी मिलने में देरी की वजह से इसमें देरी हो रही है। यहां उल्लेखनीय है पिछले दिनों गुपचुप तरीके से किए गए दर्जनों शिक्षकों के तबादला आदेशों को एकाएक शिक्षा सचिव ने रद्द कर दिया था। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री स्तर पर जानकारी दिए बगैर इस पूरे खेल को अंजाम दिया गया। शिक्षा सचिव व एडी ने किया टिप्पणी से इनकार एलटी शिक्षकों को नियुक्ति आदेश अपर शिक्षा निदेशक द्वारा जारी किए जाते हैं, लेकिन अपर शिक्षा निदेशक डॉ.कुसुम पंत ने इस मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी से बचते हुए कहा एलटी शिक्षकों की नियुक्ति का मामला निदेशालय स्तर का है। इस मामले में निदेशालय से ही कार्रवाई होगी। निदेशालय से निर्देश मिलने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है। इस संबंध में शिक्षा सचिव मनीषा पंवार से भी दूरभाष पर संपर्क साधा गया, लेकिन उन्होंने अवकाश पर होने की बात कहते हुए किसी भी मामले में टिप्पणी से इनकार कर दिया।

No comments:

Post a Comment