Monday 27 June 2011

एएफएमसी के महिला वर्ग में दून की तनुश्री टॉपर

दून की अंकिता सिंह को 35वां और अनु राग मोहन को मिला 90वां रैंक देहरादून -सशस्त्र सेना मेडिकल कालेज (एएफएमसी) की प्रवेश परीक्षा में तनुश्री ने ऑल इंडिया में प्रथम स्थान हासिल किया है। एएफएमसी के घोषित परिणाम में तनुश्री ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। एएफएमसी से एमबीबीएस करना तनुश्री का लक्ष्य था। इसलिए तनुश्री एएफएमसी के अलावा किसी अन्य मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा में शामिल नहीं हुई। तनुश्री ने हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई दून से ही की। तनुश्री के पिता रमेश रतूड़ी दून में गढ़वाल मंडल विकास निगम में कार्यरत हैं जबकि माता मंजू रतूड़ी अध्यापिका हैं। मूल रूप से टिहरी की भिलंगना घाटी के किरेथ गांव की रहने वाले श्री रतूड़ी वर्तमान में अजबपुर खुर्द में रह रहे हैं। टॉपर बनने की जानकारी मिलने के बाद तनुश्री की खुशी का ठिकाना नहीं था। तनुश्री ने बताया कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए ईमानदारी से मेहनत करना जरूरी है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और बलूनी क्लासेस के शिक्षकों को दिया। इसके साथ ही एएफएमसी में दून की अंकिता सिंह ने 35वीं रैंक और अनुराग मोहन ने 90वीं रैंक हासिल की।

No comments:

Post a Comment