Monday 6 June 2011

हरिद्वार के राघव बने प्रदेश टॉपर

एआईईईई का परिणाम घोषित रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे खिले )। ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एन्ट्रेंस एग्जाम (एआईईईई) का परिणाम घोषित हो गया है। हरिद्वार के राघव गुप्ता ने आईआईटी-जेईई के बाद एआईईईई में भी अपना जलवा दिखाया। राघव गुप्ता ने स्टेट रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल कर उत्तराखंड के टॉपर बने। वहीं दून की अंजलि विश्वकर्मा ने स्टेट रैंकिंग में ओबीसी वर्ग में टॉपर रही। देहरादून के अलावा पहाड़ के अन्य जनपदों के छात्र-छात्राओं ने भी एआईईईई में शानदार प्रदर्शन किया है। रविवार को एआईईईई का परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में सुबह से उत्साह का माहौल रहा। दोपहर बाद परिणाम घोषित होते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे। बाजी इस बार भी राघव गुप्ता के नाम रही। राघव गुप्ता ने एआईईईई की ऑल इंडिया में 29वां,जबकि उत्तराखंड स्टेट में पहला रैंक हासिल किया। राघव गुप्ता ने 460 में से 322 अंक (89.44) हासिल किए। अरविंद पंत ने स्टेट में पांचवा रैंक, राहुल शर्मा ने 11वां, मयंक गुप्ता ने 12वां, विवेक भान ने 13वां, राजकमल ने 16वां, अर्पित गुप्ता ने 17वां, साहिल सलीम अंसार ने (आरक्षित वर्ग) में 24वां, अजहर ने 25वां, पुलकित गेरा ने 30वां, अभिषेक ममगाई ने 37वां, आशीष कुमार बहुखंडी ने 40वां, रविंद्र सिंह ने 41वां और आशीष पंवार ने 43वां, रैंक हासिल की। आईईटी-जेईई में बाजी मारने वाले अधिकांश छात्रों का जलवा एआईईईई में जलवा दिखाने वाले अधिकांश छात्रों का चयन पहले ही आईआईटी में हो चुका है। एआईईईई के जरिए छात्रों को नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आईआईआईटी, दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय व डीम्ड विश्वविद्यालय की करीब 26816 सीटों एवं प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश ले सकेंगे।

No comments:

Post a Comment