Friday 24 June 2011

समूह ग के लिए 15 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी

नैनीताल: समूह ग में चयनित 15 अभ्यर्थियों को डेढ़ साल बाद नियुक्ति पत्र के रूप में सौगात मिली है। मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल करते हुए शिक्षा विभाग ने इन सभी को हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में कनिष्ठ लिपिक पद पर तैनाती दी है। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व शिक्षा विभाग ने समूह ग के रिक्त 205 पदों के लिए नियुक्तियां निकाली थीं। इनमें 190 को तो नियुक्ति मिल गई पर पद सृजित न होने से 15 अभ्यर्थी वंचित रह गए थे। इस पर डीएम शैलेश बगौली व अपर शिक्षा निदेशक डा.कुसुम पंत को इन अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंप वार्ता भी की। सुनवाई न होने पर चयनित अभ्यर्थी रामनगर दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक से मिले। तब मुख्यमंत्री ने नियुक्ति की घोषणा की थी। गुरुवार को एडी डॉ. पंत ने चयनित अभ्यर्थियों की बतौर कनिष्ठ लिपिक नियुक्ति के आदेश जारी कर सूचना पंजीकृत डाक से भेज दी है। उन्हें 15 दिन के भीतर हाईस्कूल अथवा इंटर कालेजों में ज्वाइनिंग देने को कहा गया है।

No comments:

Post a Comment