Thursday 18 March 2010

ऐतिहासिक चैती मेला शुरू

मां बाल सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना व ध्वजारोहण के साथ हुआ शुभारंभ - प्रथम नवरात्र में पूजा को उमड़े श्रद्धालु काशीपुर में ऐतिहासिक चैती मेले के शुभारंभ पर मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना करते व ध्वजा फहराते अतिथि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी। , काशीपुर pahar1-मां बाल सुंदरी देवी मंदिर (उज्जैनी शक्तिपीठ) में विधिवत पूजा अर्चना व ध्वजा फहराने के साथ ही मंगलवार को चैत्र नवरात्र के पहले दिन ऐतिहासिक चैती मेला शुरू हो गया। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना को उमडऩे लगे। मंगलवार को चैती मेला परिसर में मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में पुरोहित दयाशंकर जोशी ने विधिवत पूजा-अर्चना करायी। इसके उपरांत अतिथि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी, प्रधान पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री आदि ने ध्वजा फहरा कर मेले का शुभारंभ किया। मंगलवार सुबह से ही मां बालसुंदरी मंदिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना को पहुंचने शुरू हो गए। मेला परिसर में भी खासी गहमा-गहमी शुरू हो गई। उधर 23 मार्च की तड़के नगर मंदिर से मां बालसुंदरी का डोला आने के साथ ही मेले में रौनक बढ़ जाएगी। वहीं व्यापारियों तेजी से दुकानें लगानी शुरू कर दी हैं।

No comments:

Post a Comment