Saturday 20 March 2010

अब आकाश मार्ग से कीजिए महाकुंभ के शहर के दर्शन

उत्तराखंड हेली सर्विस ने शुरू की हरिद्वार से सेवा -कुंभ दर्शन को खर्च करने होंगे 2999 रुपये -अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने उड़ान भर की शुरुआत -पवन हंस हेलीकॉप्टर की सात सेवाएं होंगी संचालित pahar1- अब आकाश मार्ग से महाकुंभ के शहर के दर्शन हो सकेंगे। तीर्थनगरी से आज सस्ती दरों पर हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत हुई। कुंभ दर्शन के लिए केवल 2999 रुपये प्रति यात्री खर्च करने होंगे। अभी एक हेलीकॉप्टर से शुरू हुई सेवा सात हेलीकाप्टर तक पहुंचेगी। विशेष बात यह है कि हेलीकाप्टर के सभी यात्रियों का बीमा होगा। इस सेवा के लिए उत्तराखंड हेली सर्विस ने पवन हंस के साथ अनुबंध किया है। पवन हंस के हेलीकाप्टर ने पहली उड़ान वैरागी कैंप से तकरीबन दोपहर 12.25 बजे भरी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत ज्ञानदास ने विधिवत इसका उद्घाटन किया और पहली उड़ान में आकाश मार्ग से कुंभनगरी के दर्शन किये। उन्होंने सर्विस के चेयरमैन अजय मगन को इस शुभ अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि यह सेवा महीने भर पहले ही शुरू हो जानी चाहिए थी। चलिए देर से ही सही, एक अच्छी सेवा का श्रीगणेश हुआ है। उन्होंने बताया कि आकाश मार्ग से कुंभ के मनोरम और बेहतरीन दृश्य को निहारने का इतने कम धन में अवसर देना सराहनीय है। उत्तराखंड हेली सर्विस के चेयरमैन डा. अजय मगन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पवन हंस के सात हेलीकाप्टर उड़ान भरेंगे। शुरुआत एक हेलीकाप्टर से कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हेलीकाप्टर वेल 407 अत्याधुनिक और सुरक्षित है। वेबसाइट पर इस संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध है। टिकट बिक्री के लिए हरिद्वार में कई केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुंभ दर्शन के लिए एक यात्री को सिर्फ 2999 रुपये खर्च करने होंगे। कुंभ दर्शन, हरिद्वार और गंगा दर्शन के लिए 4975, कुंभ परिक्रमा (कुंभ, गंगा दर्शन, हरिद्वार, ऋषिकेश से लक्ष्मण झूला) 8490, गंगा अवतरण यानि देवप्रयाग जहां से गंगा निकलती है का दृश्य देखने के लिए 12850 रुपये खर्च करने होंगे। इस अवसर पर आह्वïान अखाड़े के श्री महंत शिव शंकर गिरी ने भी उड़ान भरकर अपनी शुभकामनाएं दीं। केवल एक घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली हरिद्वार: यदि आप चार्टर हेलीकाप्टर से हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो वह भी अब हरिद्वार से उपलब्ध होगा। फिलहाल यह सेवा हरिद्वार से दिल्ली के लिए शुरू की गई है। चार्टर हेलीकाप्टर केवल एक घंटे में आपको दिल्ली पहुंचा देगा।

No comments:

Post a Comment