Saturday 31 October 2009

केआरसी में तीन नवम्बर से होगी भर्ती रैली

सैनिक परिवारों के युवक होंगे शामिल रानीखेत: कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत में सैनिक परिवारों के युवकों के लिए 3 नवम्बर से भर्ती रैली आयोजित होगी। जीडी सोल्जर व टे्रडमैन के लिए होने वाली यह भर्ती रेजीमेंट के सोमनाथ प्रशिक्षण प्रांगण में होगी। केआरसी के जीएसओ-प्रथम (ट्रेनिंग) लेफ्टिनेंट कर्नल राजू मल्लिक भर्ती रैली कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया है कि तीन नवम्बर को उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के कुुमाऊंनी युवकों, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुडग़ांव, फरीदाबाद, राजस्थान के अहीर युवकों, राजस्थान व उत्तर प्रदेश के राजपूत युवकों की सैनिक जीडी की भर्ती होगी। इसी तिथि को हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड के युवकों की सैनिक टे्रडमैन की भर्ती होगी। इसके बाद 4 नवम्बर को कागज पत्रों की जांच होगी जबकि 5 व 6 नवम्बर को भर्ती में आए युवकों की डाक्टरी जांच होगी। ट्रेड्समैन की कौशल परीक्षा के लिए 21 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है जबकि 29 नवम्बर को लिखित परीक्षा होगी। कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह भर्ती केवल सैनिक परिवारों के युवकों के लिए होगी। सैनिक जीडी के लिए उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल तथा सैनिक ट्रेड्समैन साढ़े 17 साल से 23 साल निर्धारित की गई है। सैनिक जीडी (कुमाऊंनी) की भर्ती के लिए बेरीनाग, डीडीहाट, धारचूला, मुनस्यारी तहसीलों के युवकों के लिए आठवीं पास तथा बटवारी, ओखीमठ व जोशीमठ तहसीलों के लिए 10वीं पास की शैक्षिक योग्यता रखी गई है। सैनिक जीडी (साधारण) के लिए अभ्यर्थी को 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। सैनिक ट्रेड्समैन के तहत कुक के अभ्यर्थी को 10वीं पास व मशालची व इक्यूपमेंट रिपेयरर को 8वीं पास होना चाहिए। अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि को प्रात: 6 बजे रैली स्थल पर पहुंचने को कहा गया है।

No comments:

Post a Comment