Monday 12 October 2009

=उत्तराखंड में निवेश को तैयार अंबानी

उर्थिंग-सोबला जल विद्युत परियोजना पर केंद्र से बात करेगी सरकार -ऊर्जा, पर्यटन, सीएनजी के साथ चार धाम के विकास में दिलचस्पी -सीएम से शिष्टाचार मुलाकात की देहरादून, दुनिया के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी ने उत्तराखंड में ऊर्जा, पर्यटन, सीएनजी आधारित उद्योग, रज्जू मार्ग आदि में निवेश की इच्छा जताई है। बीजापुर गेस्ट हाउस में शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक तथा श्री अंबानी के बीच विभिन्न मसलों पर वार्ता हुई। रिलायंस इंफोकाम के चेयरमैन अनिल अंबानी से पहले मुख्यमंत्री की दूरभाष पर वार्ता हुई और उसके बाद बीजापुर गेस्ट हाउस में श्री अंबानी ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार धौलीगंगा नदी पर बनने वाले 280 मेगावाट क्षमता के उर्थिंग-सोबला जल विद्युत परियोजना को शुरू कराने के लिए केंद्र सरकार से बात करेगी। उन्होंने कहा कि सूबे में 25 हजार मेगावाट उर्जा उत्पादन की क्षमता है और सरकार यहां निवेश करने वाली कंपनियों को हरसंभव सहयोग करेगी। यह परियोजना से सूबे के विकास में गति और भी तेज होगी। श्री अंबानी ने कहा कि रिलायंस समूह उत्तराखंड में उर्जा पर्यटन और सीएनजी आधारित उद्योगों में निवेश करने को तैयार है। रिलायंस चारधाम के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा बनाई जा रही योजनाओं में सहयोग करेगी। चारधाम में यात्री सुविधाओं के लिए कार्य करना उनके लिए गर्व की बात होगी। श्री अंबानी ने उर्थिंग-सबोला जल विद्युत परियोजना के लंबित होने के कारणों पर सीएम से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कंपनी परियोजना पर काम करने का तैयार है बशर्ते भारत सरकार का वन एवं पर्यावरण मंत्रालय इस बावत हरी झांडी दे। मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना को शुरू कराने के लिए रिलायंस एनर्जी लिमिटेड को सरकार पूूरा सहयोग करेगी। श्री निशंक ने कहा कि पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए सरकार सूबे में इसे बढ़ावा देने के लिए एक दीर्घकालीन योजना बना रही है। जिसके तहत पर्यटन स्थलों को चिंहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चारधाम के सर्वांगीण विकास के लिए योजना बनाई जा रही है।

No comments:

Post a Comment