Wednesday 30 September 2009

-विश्व रिकार्ड बनाने वाले विंग कमांडर त्रिपाठी सम्मानित

22 सिंतबर को एवरेस्ट पर 22 हजार फुट की ऊंचाई से लगाई विंग कमांडर रमेश चंद्र त्रिपाठी ने छलांग देहरादून, जागरण संवाददाता: एवरेस्ट बेस कैंप पर 22 हजार फुट की ऊंचाई से छलांग लगाने वाले देहरादून निवासी विंग कमांडर रमेश चंद्र त्रिपाठी को विंटर गेम्स फेडरेशन की ओर से सम्मानित किया गया। फेडरेशन ने उम्मीद जताई कि विंग कमांडर त्रिपाठी के इस रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन से युवा साहसिक खेलों की ओर आकर्षित होंगे। भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर रमेश चंद्र त्रिपाठी ने 22 सितंबर को अंग्रेज हवाई कलाबाज लिवो डिक्सन और राल्फ मिचले के साथ फ्रेंच हेलीकाप्टर से छलांग लगाकर 17 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित एवरेस्ट के बेस कैंप पर पैराशूट से उतरने का नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। टीम ने छह सेकेंड के फ्री फाल के साथ चार मिनट में यह छलांग पूरी की। पौड़ी जनपद के थैलीसैंण तहसील के डुंगरी गांव में पले-बढ़े श्री त्रिपाठी वायु सेना में पैरा जंप प्रशिक्षक के रूप में तैनात हैं। उनको वर्ष 2006 में वीरता व साहस के लिए राष्ट्रपति वायु सेनामेडल और राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। वे विंटर गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के संयुक्त सचिव भी हैं। रविवार का फेडरेशन की ओर से उन्हें गढ़ी कैंट, देहरादून में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष एसएस पांगती, उत्तराखंड विंटर गेम्स फेडरेशन के अध्यक्ष ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) एसएस पटवाल, फेडरेशन की सदस्य भारती शर्मा व प्रवक्ता पीसी थपलियाल आदि उपस्थित थे। इंनसेट देहरादून: मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पर पैराजंप करने वाले भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर रमेश चंद्र त्रिपाठी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने इसे प्रदेश और देश का सम्मान बताते हुए कहा कि हमें अपने इस वीर सपूत पर गर्व है। उन्होंने आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में स्वार्ड आफ आनर प्राप्त करने वाले पिथौरागढ़ निवासी प्रकाश सिंह बिष्ट को भी बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment