Wednesday 5 August 2009

पंतनगर व दिल्ली के मध्य नियमित उड़ान फिर हो शुरू

सिडकुल सभागार में उद्यमियों ने हवाई सेवा पर दिया बल रुद्रपुर में सिडकुल कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में मौजूद उद्यमी। जागरण रुद्रपुर: उद्योगों के प्रतिनिधियों ने एक बार फिर दिल्ली से पंतनगर के मध्य नियमित हवाई सेवा शुरू करने पर बल दिया है। उनका कहना था कि सड़क यात्रा के दौरान यातायात अव्यवस्था व जाम से समय खराब होता है। इससे फैक्ट्रियों के आवश्यक कार्य प्रभावित होते हैं। सिडकुल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित उद्योग प्रतिनिधियों व सिडकुल अधिकारियों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि औद्योगिक आस्थान में स्थित अधिकांश फैक्ट्रियों के कार्यालय दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, पुणे आदि स्थानों में हैं। उनका व उनके उच्च प्रबंधन का यहां आना-जाना लगा रहता है। पंतनगर से दिल्ली के मध्य पहले हवाई सेवा की शुरुआत की गयी थी लेकिन सेवा की अव्यवस्था के कारण उद्यमियों को इसका लाभ नहीं मिल पाया। लिहाजा व्यवसाय न मिलने से सेवा बीच में ही बंद हो गयी। अब लगभग सभी फैक्ट्रियां यहां स्थापित हो चुकी हैं अब यहां व्यवसाय की कोई कमी नहीं है लिहाजा पंतनगर व दिल्ली के मध्य एक बार फिर हवाई सेवा की शुरुआत होनी चाहिए। केजीसीसीआई के अध्यक्ष राजीव घई ने उद्यमियों व उनके प्रतिनिधियों की सुविधा के लिए हवाई सेवा को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि उड़ान शुरू होने से फैक्ट्री अधिकारियों के समय की बचत होगी। साथ ही व्यापार में भी और वृद्धि होगी। सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक एनसी पंत ने बताया कि हवाई टूर आपरेटरों को प्रतिमाह अकेले पंतनगर औद्योगिक आस्थान से ही करीब एक हजार व पर्यटन क्षेत्र से पांच सौ तक यात्री उपलब्ध हो जायेंगे। उद्योग प्रतिनिधियों ने दिल्ली से चलने वाली फ्लाइट का समय प्रात: 10.30 बजे व यहां से चलने वाली फ्लाइट का समय सायं 5.30 बजे रखने का भी सुझााव दिया। इस पर एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के एमपी अग्रवाल ने कहा कि वह इंडियन एयरलाइंस व किंग फिशर जैसी कंपनियों से नियमित उड़ान शुरू करने के संबंध में वार्ता करेंगे। बैठक में सिडकुल इंटरप्रीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश धीर, चैंबर के पूर्व अध्यक्ष दरबारा सिंह, टाटा के बीसी जोशी, रिद्धि-सिद्धि के गिरीश श्रीवास्तव, बजाज के आशुतोष शर्मा, अशोका लीलेंड के अमित त्यागी, एक्मे के बीएस शेहरावत, एचपी इंडिया के विवेक, नेस्ले के संजय रावत, शिरडी के अजय तिवारी समेत आनंद रूगटा, संदीप पांडे, हिमांशु गुप्ता, धीरज जोशी, एनएस बिष्ट, सिडकुल के वाईएस पुंडीर आदि मौजूद थे।

1 comment: