Monday 3 August 2009

-उत्तराखंड में उद्योगों की अपार संभावनाएं: देशमुख

- केंद्र से मधुर संबंध स्थापित करे राज्य सरकार -तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने पर दिया जोर मसूरी, केंद्रीय कपड़ा एवं भारी उद्योग मंत्री विलासराव देशमुख ने कहा कि उत्तराखंड में नवरत्न कंपनियों की शाखाओं के विस्तार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को केंद्र से मधुर संबंध स्थापित करने चाहिए, जिससे केंद्र की योजनाओं का लाभ राज्य को मिल सके। रविवार को मसूरी पहुंचे केंद्रीय कपड़ा मंत्री विलासराव देशमुख ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड विकास की ओर अग्रसर है। केंद्र में किसी भी दल की सरकार हो, राज्य सरकार को हमेशा ही केंद्र से अच्छे संबंध बनाए रखने चाहिए। इससे विकास को गति मिलती है। श्री देखमुख ने भाजपा के उस बयान का खंडन किया कि केंद्र सरकार राज्य से सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य सरकार को सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन, शिक्षा और ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं। राज्य में संसाधनों की कोई कमी नही है, लेकिन संसाधनों का उचित दोहन जरूरी है। उन्होंने तीर्थाटन व पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी क्षेत्रवाद को बढ़ावा नहीं दिया।

No comments:

Post a Comment